लखनऊ। प्रदेश में राष्ट्रीय व राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त प्रधानाचार्य व शिक्षकों को सेवा विस्तार देने का प्रावधान है। इसके तहत इस साल 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो रहे प्रधानाचार्य व शिक्षकों को सेवा विस्तार देने की कवायद शुरू हो गई है। शासन ने इस मामले में माध्यमिक शिक्षा विभाग से अभिलेखों के साथ पूरा विवरण व प्रस्ताव सात मार्च तक मांगा है।

- प्रमोशन में TET में आज हो रही सुनवाई की कोर्ट अपडेट, लगातार अपडेट के लिए पोस्ट को रिफ्रेश करते रहें
- लर्निग रिसोर्स पैकेज के अन्तर्गत परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों उपयोगार्थ उपलब्ध कराये जा रहे टैबलेट्स के संबंध में दिशा निर्देश।
- CBSE ने 10वीं की दो बार होने वाली परीक्षाओं का ड्राफ्ट जारी कर दिया है। 2026 से CBSE, साल में दो बार Board Exams कराएगा, ताकि बच्चों को उनके स्कोर इम्प्रूव करने का एक और मौक़ा मिले।
- केंद्रीय विद्यालय प्रवेश सूचना सत्र 2025-26
- उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग अपडेट–
माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक 62 साल में सेवानिवृत्त होते हैं। वहीं राष्ट्रीय व राज्य अध्यापक पुरस्कार पाने वाले शिक्षकों को तीन साल का सेवा विस्तार दिया जाता है।
शासन ने माध्यमिक शिक्षा विभाग से मांगी जानकारी
इस तरह वे 65 साल में सेवानिवृत्त होंगे। इसी क्रम में माध्यमिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव उमेश चंद्र ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक से 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों के बारे में जानकारी मांगी है।
अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक सुरेंद्र कुमार तिवारी ने सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक व डीआईओएस को पत्र भेजकर कहा है कि राष्ट्रीय, राज्य अध्यापक पुरस्कार पाने वाले शिक्षकों के सेवा विस्तार का प्रस्ताव उपलब्ध कराया जाए