हरदोई, । बेहन्दर ब्लॉक के लिपिक को बीएसए ने निलंबित कर दिया है। उन पर बीईओ के निर्देश न मानने और 25 दिनों तक कार्यालय में अनुपस्थित रहने का आरोप है।

बीएसए विजय प्रताप सिंह ने निलंबन आदेश में लिखा है कि खंड शिक्षा अधिकारी बेहन्दर ने 25 फरवरी को आख्या दी। इसमें कहा कि ब्लाक लिपिक ज्ञानेंद्र कुमार वर्मा ने फरवरी 2025 के वेतन में कटौती के लिए वैरियेशन रजिस्टर और वित्तीय वर्ष 2024-25 के आयकर गणना प्रपत्र कर निर्धारण 2025-26 का 24 क्यू उपलब्ध नहीं कराया। ब्लाक लिपिक को फोन एवं व्हाट्सएप के माध्यम से कई बार निर्देशित किया गया लेकिन उन्होंने अभिलेख उपलब्ध नहीं कराया। • इससे मानव संपदा पोर्टल पर माह फरवरी 2025 के वेतन से आयकर की कटौती किया जाना संभव नहीं है। पेरोल भी लाक नहीं किया जा पा रहा है। इसके अलावा लिपिक ज्ञानेंद्र कुमार वर्मा एक से 25 फरवरी तक बिना किसी सूचना के कार्यालय में लगातार अनुपस्थित हैं। लिपिक के संबंध में पूर्व में विधायकों एवं विकास खंड बेहंदर के शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी विभिन्न अनियमितता किए जाने की शिकायतें की हैं। बीईओं ने लिपिंक ज्ञानेंद्र वर्मा के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की
संस्तुति की है। बीएसए का कहना है कि बीईओ की संस्तुति और प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर लिपिक ज्ञानेंद्र को निलंबित कर दिया गया है। इस दौरान वह बीएसए कार्यालय से संबद्ध रहेंगे। उन पर लगे आरोपों की जांच खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय को नामित किया गया है। उन्हें जांच आख्या व अनुमोदन के बाद नियमानुसार आरोप पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। फिलहाल कोथावां के बिल लिपिक सतेंद्र कुमार को अस्थाई तौर पर बेहन्दर ब्लाक का भी आवंटन किया गया है। उन्हें लिपिक ज्ञानेंद्र से समस्त चार्ज 10 दिन में हस्तगत करने के निर्देश दिए गए हैं.
शिक्षक पर फर्जी चिकित्सा अवकाश लेने का आरोप
पाली। एमडीएम खाते से हेराफेरी कर अधिक धनराशि निकालने के मामले में सस्पेंड चल रहे हेड मास्टर पर फर्जी चिकित्सीय अवकाश लेने का आरोप लगा है। कस्बा के मोहल्ला बाजार निवासी सुधीर गुप्ता ने डीएम को भेजे शिकायत पत्र में बताया कि मोहल्ला स्थित प्राथमिक स्कूल के निवर्तमान हेड मास्टर वेद प्रकाश शुक्ला ने खुद को बीमार बताकर फर्जी मेडिकल ले लिया है। इसके बाद भी प्राथमिक स्कूल में आकर बैठते हैं। शिक्षक का स्वास्थ्य परीक्षण सीएमओ द्वारा गठित चिकित्सीय पैनल से कराने की मांग क़ी है। वहीं वेद प्रकाश शुक्ला ने बताया कि बीमार होने के कारण दो हफ्ते