बरेली। एमबी इंटर कॉलेज की निलंबित शिक्षिका वंदना वर्मा को प्रेमनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उस पर फर्जीवाड़ा कर दो पैनकार्ड के सहारे करोड़ों रुपये का कर्ज लेने का आरोप है। साथ ही शिक्षा विभाग में नौकरी का फर्जी नियुक्ति पत्र थमाकर कई लोगों से ठगी भी कर चुकी है.

- एक कस्तूरबा-एक खेल योजना से सिखाएंगे छात्राओं को
- स्मार्ट क्लास में ड्रिंक करती हैं मैम, एसी लगा है, फिर वहीं सो जाती हैं👉 आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- विद्यालय परिसर में रहने वाली कई छात्राएं गर्भवती
- Primary ka master: राजकीय माध्यमिक स्कूलों में मानदेय पर रखे जाएंगे शिक्षक
- नौ मीटर चौड़ी सड़क पर भी खोल सकेंगे स्कूल से लेकर डिग्री कॉलेज
- 90 स्कूलों में एक भी नए विद्यार्थी का नहीं हुआ दाखिला, नोटिस
बदायूं शहर की आदर्श नगर कॉलोनी की मूल निवासी वंदना शहर के डीडीपुरम में कई साल से आवास बनाकर रह रही है। वह एमबी इंटर कॉलेज में अंग्रेजी विषय की सहायक अध्यापिका के तौर पर कार्यरत थी। वंदना के ही पड़ोसी बदायूं निवासी अमित कुमार ने पिछले साल से उसके काले चिट्ठे खोलने शुरू किए थे। शुरू में विद्यालय प्रबंधन ने आरोपों को गंभीरता से नहीं लिया। बाद में सबूतों के साथ डीएम और डीआईओएस से की गई शिकायत पर जांच शुरू हुई। इसमें राजकीय हाईस्कूल की प्रधानाचार्य कुसुमलता ने जांच की तो वंदना को वित्तीय लेनदेन व धोखाखड़ी का दोषी पाया गया। मामले में कार्रवाई शुरू हुई और वंदना को निलंबित किया गया। हाल में अमित कुमार की ओर से प्रेमनगर थाने में वंदना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इंस्पेक्टर प्रेमनगर आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि आरोपी शिक्षिका को जेल भेज दिया गया है।
विभाग की अनुमति लिए बिना विदेश यात्राएं कीं
वंदना पर आरोप है कि उसने दो पैनकार्ड और नाम पतों के फर्जी प्रमाणपत्र देकर कई बैंकों से तीन करोड़ से ज्यादा रुपये का ऋण लिया। उसने कई लोगों को शिक्षक के पद पर नौकरी का झांसा देकर ठगी की। ऐसे लोग भी उसके खिलाफ शिकायतें करते घूम रहे थे। आरोप है कि बिना विभागीय अनुमति के वंदना ने विदेश यात्राएं भी कर लीं।