प्रयागराज। यूपी बोर्ड हाईस्कूल अंग्रेजी एवं सुरक्षा तथा इंटरमीडिएट के अलग-अलग विषयों की शुक्रवार को हुई परीक्षा में कुल 193848 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे। परीक्षा में सात फर्जी परीक्षार्थी भी पकड़े गए। कुल 25 लोगों के खिलाफ एफआईआर लिखाई गई है। एक दिन में फर्जी परीक्षार्थियों के पकड़े जाने तथा एफआईआर लिखाने की यह सबसे बड़ी संख्या है। सुबह की पाली में हाईस्कूल की अंग्रेजी की परीक्षा में 26,41,426 विद्यार्थी पंजीकृत थे। इनके अलावा इंटरमीडिएट के विषय कंप्यूटर, शस्य विज्ञान, कृषि वनस्पति विज्ञान (द्वितीय प्रश्नपत्र), कृषि अर्थशास्त्र (सप्तम प्रश्नपत्र) की परीक्षा में 45,212 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। प्रथम पाली में कुल 2686638 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे लेकिन इनमें से 2492791 ही उपस्थित हुए। 193847 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी। इनमें ज्यादातर विद्यार्थी हाईस्कूल अंग्रेजी के रहे। वहीं, सुरक्षा विषय में 46 एवं इंटरमीडिएट के मानव विज्ञान के लिए 24 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से एक विद्यार्थी अनुपस्थित रहा। एटा में तीन, मुरादाबाद में दो तथा आजमगढ़ एवं कानपुर में एक-एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया। इनके अलावा नकल कराने के आरोप में एक कक्ष निरीक्षक तीन केंद्र व्यवस्थापक तथा 14 अन्य के खिलाफ भी एफआईआर लिखाई गई है। इनमें से प्रयागराज में एक-एक केंद्र व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षक एवं आंतरिक सचल दल के खिलाफ एफआईआर लिखाई गई है। वहीं हरदोई में एसटीएफ ने दो केंद्र व्यवस्थापकों एवं 14 अन्य के खिलाफ एफआईआर लिखाई है। इस तरह से शुक्रवार को कुल 25 के खिलाफ एफआईआर लिखाई गई जो अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। बोर्ड से प्राप्त सूचना के अनुसार अब तक 84 लोगों के खिलाफ एफआईआर लिखाई जा चुकी है। कुल चार परीक्षार्थी नकल करते भी पकड़े गए। वहीं उतरांव में यूपी बोर्ड परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने के आरोप में शुक्रवार को एक केंद्र के व्यवस्थापक व कक्ष निरीक्षक गिरफ्तार कर लिए गए। आरोप है कि कला वर्ग का होने के बाद भी कक्ष निरीक्षक ने गलत नीयत से परिचय पत्र में खुद को विज्ञान वर्ग का बताया।
