Primary ka master news
13 शिक्षकों की बर्खास्तगी की तैयारी
बाराबंकी। परिषदीय विद्यालयों में तैनात करीब 13 शिक्षक लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे हैं। इन्हें नोटिस भी जारी किया गया लेकिन एक भी शिक्षक ने इसका जवाब नहीं दिया। विभाग ने अब इनके खिलाफ बर्खास्तगी की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

- शिक्षा मंत्री से मिले जूनियर एडेड शिक्षक भर्ती अभ्यर्थी
- संसद की शिकायत पर 13 बीईओ का वेतन रोका ….
- Primary ka master: निरीक्षण के दौरान गायब रहे दो सहायक अध्यापक और सात शिक्षामित्रों का वेतन रोका
- मूल्यांकन में अनुपस्थित रहे परीक्षकों को साक्ष्य सहित बताना होगा कारण
- परस्पर तबादले : 30 से अधिक जिलों में नहीं हुआ सत्यापन
विभाग के अनुसार प्राथमिक विद्यालय दुराजपुर में तैनात गौरव प्रकाश, रमपुरवा में तैनात अब्दुल वहीद, बसैगापुर में तैनात अनिल कुमार, बभनावा में तैनात सुधांशु, रामगंज में तैनात स्नेहलता गौतम, टिभुईखेड़ा में तैनात रचना, लाखूपुर में तैनात नेहा त्रिपाठी, आल्हनमऊ में तैनात हेमावती मिश्रा लंबे समय से गैरहाजिर चल रही हैं।
इनके साथ ही उदईमऊ में तैनात शमा परवीन, बिसई में तैनात किरन तिवारी, अमरसंडा में तैनात ट्वींकल भाटिया, खेवली में तैनात नीरजा दीक्षित और डडियामऊ द्वितीय में तैनात संजीव कुमार भी बिना सूचना के लंबे समय से अनुपस्थित हैं।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय ने बताया कि इन शिक्षकों को अपना जवाब दाखिल करने के लिए नोटिस जारी किया गया था लेकिन एक भी शिक्षक ने अभी तक अपना पक्ष नहीं रखा। इससे साफ हो गया है कि इन्हें नौकरी करने में अब कोई रुचि नहीं है। इन्हें अब बर्खास्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।