लखनऊ: राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी को आड़े हाथ लेते हुए जमकर हमला बोला। कहा कि आज जब पुलिस गुंडों को ठिकाने लगा रही है तो यह सपा को बुरा लग रहा है। कानून के राज से किसको चिढ़ है यह हर व्यक्ति जानता है। इसके साथ ही उन्होंने घोषणा की कि पुलिस में जल्द ही 30 हजार नई भर्तियां की जाएंगी। योगी ने कहा कि 60 लाख से अधिक नौजवानों को नौकरी उपलब्ध कराई जा चुकी है। पुलिस विभाग में वर्ष 2017 से अब तक 1,56,000 पदों पर भर्ती की गयी है।
वर्तमान में 60,200 पुलिस कार्मिकों की भर्ती हो रही है। मिशन शक्ति के तहत पुलिस भर्ती में 20 प्रतिशत आरक्षण की सुविधा प्रदान की है। विस में अपने पूरे संबोधन के

- बेसिक शिक्षकों के प्रति बीजेपी सांसद ब्रजभूषण शरण के विचार जरूर सुनें।
- डुप्लीकेसी होगी खत्म, बीएलओ घर-घर जाकर करेंगे वेरिफिकेशन
- बीटीसी 2004 बैच के शिक्षकों ने ज्ञापन सौंपकर मांगी पुरानी पेंशन
- 40,500 शिक्षामित्रों को राहत मिलेगी, 20 मई के बाद शिक्षामित्रों का होगा समायोजन
- Primary ka master: घर पर पुलिस तैनात हुई तो नाटकीय ढंग से लौटा शिक्षक
दौरान सीएम विपक्ष पर आक्रामक रहे। सपाजनों की ओर मुखातिब होकर कहा-‘आपकी परेशानी को मैं समझ सकता हूं, पर प्रदेश की कानून व्यवस्था के बारे में हर व्यक्ति चर्चा कर रहा है।’ फिर जानकारी दी कि 2016 की तुलना में वर्तमान में डकैती की घटना में 84.41 प्रतिशत, लूट में 77.43, हत्या में 41.01, बलवा की घटनाओं में 66.04, फिरौती के लिए अपहरण की घटना में 54.72, दहेज हत्या में 17.08 तथा बलात्कार की घटनाओं में 26.15 प्रतिशत की कमी आई है। नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय की ओर इशारा किया ‘आप तीर्थ यात्री बन करके देश में कहीं घूम आएं। सम्मान मिलेगा व लोग यूपी की कानून व्यवस्था पर भी चर्चा करेंगे। आप संविधान की प्रति लेकर घूमते हैं, संवैधानिक पदों पर बैठे महानुभावों के प्रति आप लोगों का दृष्टिकोण क्या है?’ फिर कहा कि सपा के सोशल मीडिया हैंडल देखिए। इसे देख कोई भी सभ्य समाज का हर व्यक्ति लज्जा महसूस करता है। सीएम सपा पर लगातार हमला बोलते रहे 2014 में पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने जो स्कीमें लागू करने का प्रयास किया,
सपा सरकार ने पहले ढाई वर्षों में यूपी में उसे लागू नहीं होने दिया। पीएम आवास योजना में 2017 के बाद यूपी में 56 लाख गरीबों के आवास बनाए जा चुके हैं। 2017 से लेकर अब तक हम लोगों ने पौने तीन करोड़ परिवार को शौचालय दिया। सपा ने इसे कभी महत्व नहीं दिया।’ सपा पर तंज किया-‘आप गरीबों की बात करेंगे? जो मुंह में चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए, वे कहते थे कि यह वीआईपी कुंभ हो गया है। गरीबी का उपहास करना आपने जन्मसिद्ध अधिकार समझा
है