प्रयागराज। राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड शिक्षक (सहायक अध्यापक) व प्रवक्ता के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटन के लिए दोबारा विकल्प भरने होंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव से मिलकर नियुक्ति की मांग करने पहुंचे अभ्यर्थियों को यह जानकारी दी गई।
निदेशक ने आश्वस्त किया कि अप्रैल-2025 में नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
एलटी ग्रेड व प्रवक्ता के 520 चयनित अभ्यर्थी डेढ़ साल से अधिक समय से नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं। इनमें प्रवक्ता पद के 41 और एलटी ग्रेड के 479 चयनित अभ्यर्थी शामिल हैं।

- जिले में पिता की मृत्यु के बाद तीर लेकर पहुंचे शिक्षक को प्रशिक्षकों ने भेजा वापस
- जिले में ए०आर०पी० चयन हेतु आयोजित लिखित परीक्षा दिनांक 22.03.2025 के सम्बन्ध में।
- Primary ka master : पदोन्नति में टेट की अनिवार्यता को लेकर आज माननीय उच्चतम न्यायालय में अहम सुनवाई लाइव देखें
- Teacher diary: दिनांक 20 मार्च , 2025 कक्षा- 01, 02, 03, 04, 05 की भरी हुई शिक्षक डायरी , देखें
- Primary ka master: व्हाट्सएप्प पर महिला शिक्षिका को मैसेज करने का परिणाम, BSA ने किया निलंबित देखे आदेश
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में एलटी ग्रेड चयनितों का अभिलेख वर्ष 2023 में 17 से 24 जुलाई तक और प्रवक्ता के चयनितों का अभिलेख सत्यापन अगस्त में हुआ था। इसके बाद आयोग ने माध्यमिक
अभिलेख सत्यापन के बाद से कर रहे नियुक्ति का इंतजार
शिक्षा विभाग को नियुक्ति की संस्तुति भेज दी थी।
एक साल के इंतजार के बाद विद्यालय आवंटन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरवाए गए। यह प्रक्रिया पिछले वर्ष 23 से 27 दिसंबर के बीच पूरी कर ली गई। इसके बाद अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटित कर उनके पदस्थापन की प्रक्रिया पूरी की जानी थी।
अभ्यर्थी लगातार माध्यमिक शिक्षा विभाग के चक्कर लगा रहे थे लेकिन उन्हें कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला। अभ्यर्थियों ने बताया कि प्रयागराज आए माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव से मिलकर जब यह मुद्दा उठाया गया तो निदेशक ने बताया कि मार्च के अंत तक विद्यालय आवंटन के लिए दोबारा फॉर्म भरवाए जाएंगे और अप्रैल में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति दे दी जाएगी।