प्रयागराज, । यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 12 मार्च तक चलेंगी। इसके बाद, 15 या 16 मार्च से कॉपियों को मूल्यांकन केंद्रों में पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। सत्रह मार्च से उत्तरपुस्तिकाओं की मूल्यांकन शुरू करने की तैयारी बोर्ड की ओर से है। सब ठीक रहा तो उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के बाद अप्रैल के अंत या मई के पहले सप्ताह में परिणाम जारी करने की तैयारी है।

- Teacher diary: दिनांक 04 मार्च , 2025 कक्षा- 01, 02, 03, 04, 05 की भरी हुई शिक्षक डायरी , देखें
- बड़ा बदलाव :अब आपके सोशल मीडिया, बैंक व ट्रेडिंग खाते खंगाल सकेगा आयकर विभाग: नए इनकम टैक्स बिल-2025 में कर अधिकारियों को मिले हैं कई कानूनी अधिकार
- किसी भी परिषदीय विद्यालय को बंद नहीं करेगी सरकार : संदीप सिंह
- विशिष्ट बीटीसी के 46,189 शिक्षकों को पुरानी पेंशन देने पर विचार
- स्कूल छोड़ बच्चे भी आधार कार्ड संशोधन के लिए लगा रहे लाइन
20 अंकों की वस्तुनिष्ठ परीक्षा के लिए प्रयोग की जा रही ओएमआर शीट की अत्यधिक संख्या को देखते हुए यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने इसे तीन चरणों में संकलन केंद्र से क्षेत्रीय कार्यालय और क्षेत्रीय कार्यालय से संबंधित कंप्यूटर फर्मों तक पहुंचाने के दिशा-निर्देश दिए हैं।
सचिव ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों, उपनियंत्रक/प्रधानाचार्य, सभी संकलन केंद्रों को यह प्रक्रिया समय से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। सचिव भगवती सिंह ने बताया कि 17 मार्च से कॉपियों का मूल्यांकन शुरू कराए जाने की योजना है। हालांकि, अभी अंतिम रूप से तिथि निर्धारित नहीं की गई है।
18 को कंप्यूटर फर्मों को दी जाएगी ओएमआर शीट
प्रथम चरण में 24 फरवरी से तीन मार्च तक की परीक्षाओं की ओएमआर शीट चार मार्च को संकलन केंद्र से क्षेत्रीय कार्यालय को भेज दी जाएगी और छह मार्च को क्षेत्रीय कार्यालय से संबंधित कंप्यूटर फर्मों उपलब्ध करा दी जाएगी। दूसरे चरण में चार से नौ मार्च तक की परीक्षाओं की ओएमआर शीट 10 मार्च को क्षेत्रीय कार्यालय व 12 मार्च को कंप्यूटर फर्मों और तीसरे चरण में 10 से 12 मार्च तक की परीक्षाओं की ओएमआर शीट 16 मार्च को क्षेत्रीय कार्यालय व 18 मार्च को कंप्यूटर फर्मों को प्राप्त करा दी जाएगी।