प्रयागराज, । यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 12 मार्च तक चलेंगी। इसके बाद, 15 या 16 मार्च से कॉपियों को मूल्यांकन केंद्रों में पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। सत्रह मार्च से उत्तरपुस्तिकाओं की मूल्यांकन शुरू करने की तैयारी बोर्ड की ओर से है। सब ठीक रहा तो उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के बाद अप्रैल के अंत या मई के पहले सप्ताह में परिणाम जारी करने की तैयारी है।

- शिक्षक नेताओं समेत 15 नहीं पास कर सके एआरपी परीक्षा
- 8वां वेतन आयोग: लेवल-1 (GP 1800) के वेतन की गणना कैसे करें – बेसिक पे, फिटमेंट फैक्टर, HRA, TA और नेट सैलरी
- ……..तो क्या अब भी मई-जून की तपती दोपहरी और आग उगलती लू में खुलेंगे यूपी के स्कूल? शिक्षक बोले- भीषण गर्मी में बीमार हो जाएंगे बच्चे
- सभी कोटि के शिक्षकों के वेतन भुगतान के पश्चात् ही जिला स्तरीय पदाधिकारियों/कर्मियों के वेतन भुगतान करने का आदेश
- Bihar news : स्कूल ट्रांसफर हुआ पोस्टिंग अपडेट
20 अंकों की वस्तुनिष्ठ परीक्षा के लिए प्रयोग की जा रही ओएमआर शीट की अत्यधिक संख्या को देखते हुए यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने इसे तीन चरणों में संकलन केंद्र से क्षेत्रीय कार्यालय और क्षेत्रीय कार्यालय से संबंधित कंप्यूटर फर्मों तक पहुंचाने के दिशा-निर्देश दिए हैं।
सचिव ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों, उपनियंत्रक/प्रधानाचार्य, सभी संकलन केंद्रों को यह प्रक्रिया समय से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। सचिव भगवती सिंह ने बताया कि 17 मार्च से कॉपियों का मूल्यांकन शुरू कराए जाने की योजना है। हालांकि, अभी अंतिम रूप से तिथि निर्धारित नहीं की गई है।
18 को कंप्यूटर फर्मों को दी जाएगी ओएमआर शीट
प्रथम चरण में 24 फरवरी से तीन मार्च तक की परीक्षाओं की ओएमआर शीट चार मार्च को संकलन केंद्र से क्षेत्रीय कार्यालय को भेज दी जाएगी और छह मार्च को क्षेत्रीय कार्यालय से संबंधित कंप्यूटर फर्मों उपलब्ध करा दी जाएगी। दूसरे चरण में चार से नौ मार्च तक की परीक्षाओं की ओएमआर शीट 10 मार्च को क्षेत्रीय कार्यालय व 12 मार्च को कंप्यूटर फर्मों और तीसरे चरण में 10 से 12 मार्च तक की परीक्षाओं की ओएमआर शीट 16 मार्च को क्षेत्रीय कार्यालय व 18 मार्च को कंप्यूटर फर्मों को प्राप्त करा दी जाएगी।