13.66 करोड़ ओपन जिम के लिए मिलेंगे, खेलकूद सामग्री के लिए भी मिलेंगे दो-दो लाख रुपये
अक्षय कुमार
लखनऊ। प्रदेश में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों (केजीबीवी) को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त किया जा रहा है। यहां की छात्राओं को स्वस्थ रखने व खेलकूद प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करने की योजना पर भी तेजी से काम चल रहा है। अब केजीबीवी में ओपन जिम भी बनाए जाएंगे। केंद्र सरकार की प्रोजेक्ट एडवायजरी बोर्ड (पीएबी) की बैठक में इस पर सैद्धांतिक सहमति मिल गई है।
हाल ही में हुई बैठक में तय किया गया है कि ओपन जिम के लिए 13.66 करोड़ दिए जाएंगे। इसके साथ ही 683 कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में खेलकूद सामग्री खरीदने के लिए प्रति विद्यालय दो-दो लाख

खेलकूद प्रतियोगिताओं में दक्षता के साथ छात्राओं का स्वास्थ्य होगा बेहतर
कुल 13.66 करोड़ दिए जाएंगे। वहीं एक कस्तूरबा, एक खेल योजना को भी बढ़ावा देने के लिए पीएबी ने सहमति दी है। यह बजट नए वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए होगा।
समग्र शिक्षा के उप निदेशक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि ‘एक कस्तूरबा एक खेल योजना’ के तहत 145 कस्तूरबा विद्यालयों के लिए पांच लाख प्रति विद्यालय के
हिसाब से बजट स्वीकृत किया जाएगा। इसे और कस्तूरबा विद्यालयों में भी आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह कवायद कस्तूरबा की छात्राओं के बेहतर स्वास्थ्य व उनको
राष्ट्रीय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिताओं में आगे बढ़ाने के लिए की जा रही है। ताकि छात्राएं पढ़ाई के साथ-साथ हर क्षेत्र में अपना स्थान बना सकें।
छात्राओं को इकाना में दिखाएंगे मैच
उप निदेशक ने बताया कि पिछले एक साल में केजीबीवी की छात्राओं ने राष्ट्रीय और राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लिया है और मेडल भी जीते हैं। क्रिकेटर अर्चना भी केजीबीवी की एल्युमिनाई हैं। क्रिकेट में रुचि रखने वाली छात्राओं को इकाना स्टेडियम में मैच दिखाने की भी योजना है, ताकि छात्राएं बेहतर करने के लिए प्रेरित हों।
राष्ट्रीय स्तर पर जीते तीन गोल्ड मेडल
डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि खेलकूद में बेहतर करने वाली छात्राओं को आगे बढ़ाने के लिए यह सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। पिछले दिनों केजीबीवी की छात्राओं ने राष्ट्रीय स्तर पर तीन गोल्ड मेडल, पांच सिल्वर मेडल, तीन ब्रांज मेडल जीते और एक छात्रा राष्ट्रीय हॉकी विजेता टीम में शामिल रही। इसी तरह राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में एक गोल्ड, 10 सिल्वर, चार ब्रांज मेडल जीते। राष्ट्रीय स्तर पर रग्बी प्रतियोगिता के लिए दो छात्राएं चयनित हुईं।