प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) सात विभागों में 36 पदों पर सीधी भर्ती के लिए 24 मार्च से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। इसके लिए आयोग सोमवार को विस्तृत विज्ञापन जारी कर देगा।
आवास एवं शहरी नियोजन विभाग में सहायक वास्तुविद के दो पदों, मत्स्य विभाग में सहायक निदेशक (मत्स्य) के सात, वित्तीय प्रबंधन एवं बजट निदेशालय में शोध अधिकारी के एक, चिकित्सा शिक्षा विभाग में प्रवक्ता फॉर्मेसी और आयुष होम्योपैथी विभाग में रीडर उपाचार्य (होम्योपैथिक मटेरिया मेडिका और होम्योपैथी फॉर्मेसी) के 11-11 पदों पर भर्ती होगी।

- Primary ka master: छात्र उपस्थिति पंजिका कवर हेतु कक्षा 1 से 5
- Primary ka master: नियमता विद्यालय का प्रभार/ इंचार्ज कौन?
- भारत पर कुल विदेशी कर्ज 31 दिसम्बर 2024 तक, वित्त राज्य मंत्री ने दी सदन में यह जानकारी, देखें आप भी
- प्रवेश फार्म कक्षा 1 से 8 तक
- यू-डायस+ 2024-25 के डाटा में परिषदीय विद्यालयों एवं कस्तूरबा गॉधी बालिका विद्यालयों मे SMC गठन सम्बन्धी सूचनाओं को अपडेट किये जाने के सम्बन्ध में।
इसके साथ ही आयुष (यूनानी) विभाग में
सीधी भर्ती के लिए 24 अप्रैल तक स्वीकार किए जाएंगे आवेदन
आचार्य मुनाफेउल आजा के एक पद व प्राध्यापक (इल्मुल सैदला एवं इल्मुल अदविया) के दो पद और यूनानी निदेशालय के तहत आचार्य कुल्लियात के एक पद पर भर्ती होगी। ऑनलाइन आवेदन शुल्क बैंक में जमा किए जाने की अंतिम तिथि 24 अप्रैल निर्धारित की गई है। ऑनलाइन आवेदन में संशोधन और शुल्क समाधान की अंतिम तिथि एक मई और आवेदन की हार्डकॉपी आयोग में जमा करने की अंतिम तिथि आठ मई तय की गई है। ऑनलाइन आवेदन से पूर्व अभ्यर्थियों को वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) की प्रक्रिया अनिवार्य रूप से पूरी करनी होगी