वाराणसी। आईआईटी बीएचयू ने क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में विषयों में मटेरियल साइंस में टॉप 500 वैश्विक संस्थानों में जगह बनाई है।
संस्थान ने क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग बाय सब्जेक्ट 2025 में मटेरियल साइंस विषय में 401-550 रैंकिंग समूह में स्थान प्राप्त किया है। संस्थान ने इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी के

संकाय क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर 501-550 स्थान प्राप्त करने में सफलता पाई है। क्यूएस रैंकिंग 12 मार्च को जारी की गई थी।
निदेशक प्रो. अमित पात्रा ने बताया कि क्यूएस रैंकिंग बाय सब्जेक्ट एक विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त मूल्यांकन है, जो पांच प्रमुख संकेतकों के आधार पर संस्थानों का आकलन करता है।