यूपी बोर्ड परीक्षा : मूल्यांकन में सामने आ रहीं अजब-गजब बातें, रिचार्ज हो भी गया
प्रतापगढ़। यूपी बोर्ड परीक्षा के उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के दौरान कॉपियों में परीक्षार्थियों द्वारा लिखी गई लाइनें गुदगुदाने के साथ परीक्षकों को लुभा रही हैं।

शुक्रवार को पीबी इंटर कॉलेज सिटी प्रतापगढ़ में उत्तर पुस्तिका में परीक्षार्थी ने लिखा कि प्लीज कम लिखा हो तो माफ कर दीजिए। इस नंबर पर मिस्ड कॉल करेंगे तो तत्काल आपका नंबर रिचार्ज हो जाएगा। परीक्षा केंद्र से बाहर निकले परीक्षक ने
हाईस्कूल की 27 और इंटर की 25 फीसदी कॉपियों का मूल्यांकन
प्रयागराज। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की 27.17 और इंटर की 25.36 प्रतिशत उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो चुका है। शुक्रवार को हाईस्कूल की 19,93,155 और इंटर की 13,89,597 कॉपियां जांची गईं। हाईस्कूल की 1,74,68,241 और इंटरमीडिएट की 1,26,79,995 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होना है। मूल्यांकन की प्रक्रिया प्रदेश के 261 केंद्रों पर बुधवार को शुरू हुई। मूल्यांकन में 1,41,510 परीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। इनमें से 83,271 ने शुक्रवार को मूल्यांकन कार्य में हिस्सा लिया।
- Primary ka master: निरीक्षण में मिले अनुपस्थित तो 64 शिक्षक -शिक्षिकाओं को थमाया यह नोटिस
- 9 शादियां कर महिलाओं को ठगने वाला शातिर गिरफ्तार, प्रेम जाल में फंसाकर की 9 शादियां.. परिषदीय विद्यालयों की शिक्षिकाएं और व्यापारिक महिलाएं बनीं शिकार, शादी के बाद पत्नियों के नाम पर लेता था लाखों का लोन, रुपये ऐंठने के बाद पत्नी को छोड़कर हो जाता था फरार..
- Grok (X AI चैटबॉट) वाकई में समझदार है, थोड़ा मुंहफट जरूर है लेकिन बेसिक के मामलों की गहरी जानकारी रखता है.. 😁
- स्टेट बैंक ने दुर्घटना में मृतक शिक्षक के परिवार को दिया पचास लाख का सहयोग अपने वेतन खाते को सैलरी एकाउंट में जरूर परिवर्तित कराएं..
- महिला हों या पुरुष ,वयस्क हों या अवस्यक…रात में सफर से पहले खींच लें चालक और वाहन की तस्वीर…
मोबाइल नंबर पर मिस्ड कॉल किया तो तुरंत ही नंबर पर रिचार्ज हो गया। मूल्यांकन कार्य में लगे परीक्षकों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि
उत्तर पुस्तिकाओं में कुछ ऐसी ही बातें परीक्षार्थियों ने लिखीं थीं।
जनपद के पांच मूल्यांकन केंद्रों पर तीसरे दिन शुक्रवार को सुबह 10 से
शाम पांच बजे तक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य हुआ। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज और तिलक इंटर कॉलेज में हाईस्कूल तो केपी इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज और पीबी इंटर कॉलेज में इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन किया गया।
तीसरे दिन हाईस्कूल की 30,173 तथा इंटरमीडिएट की 26,086 कॉपियों का मूल्यांकन किया गया। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की 14461 व तिलक इंटर कॉलेज में 15712 कॉपियां जांची गईं।