वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 26 मार्च को काशी आएंगे और 194 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र देंगे। लखपति दीदी को योजना का प्रमाणपत्र भी देंगे।
यूपी सरकार के आठ साल के कार्यकाल की उपलब्धियां बताई जाएंगी। इसी सिलसिले में 25, 26 और 27 मार्च को सेवा, सुरक्षा और सुशासन समारोह मनाया जा रहा है। पूरा आयोजन कटिंग मेमोरियल ग्राउंड में होगा। जिले के नोडल अधिकारी राजशेखर कार्यक्रम की तैयारियां देख चुके हैं।

- जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई ने सुप्रीम कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ ली है. वह देश के 52वें चीफ जस्टिस बन गए हैं
- पूर्व रक्षा सचिव अजय कुमार को संघ लोक सेवा आयोग UPSC का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
- माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में योजित याचिका संख्या-5146/2024 प्रतिमा वर्मा व अन्य बनाम उ०प्र० राज्य व अन्य के सम्बन्ध में।
- शैक्षिक सत्र 2024-25 में बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक/शिक्षिका के अन्तर्जनपदीय एवं अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण के सम्बन्ध में
- 413 शिक्षकों को मिलेगा जिले से बाहर स्थानांतरण का मौका
जिला कार्यक्रम विभाग के अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के 199 पदों पर सीधी भर्ती निकाली गई थी। इनमें से 194 पदों के लिए
आठ मार्च तक चयन हो गया। चयनित अभ्यर्थियों को सुबह नौ बजे कार्यक्रम स्थल पर बुलाया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 26 मार्च को दोपहर तक आएंगे, फिर नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे।
तीन दिन तक चलने वाले कार्यक्रम में संवरती काशी, क्लीन गंगा, कॅरिअर काउंसलिंग, मिशन शक्ति सहित 16 अन्य विभागों के स्टॉल लगेंगे। पहले दिन की थीम महिला सशक्तीकरण और ओडीओपी है। दूसरे दिन की थीम किसान कल्याण और युवा रोजगार है। तीसरे दिन की दिव्यांग कल्याण है। नए राशनकार्ड भी वितरित किए जाएंगे।