*मेरठ: जिले के जानी थाना क्षेत्र के ग्राम सिवाल खासा में एक शिक्षक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि कुछ दबंगों ने फर्जी टीसी (ट्रांसफर सर्टिफिकेट) नहीं बनाने पर शिक्षक पर हमला कर दिया।*
मिली जानकारी के मुताबिक, आयु और शैक्षिक रिकॉर्ड के सत्यापन को लेकर दबाव बनाया जा रहा था, लेकिन शिक्षक द्वारा मना करने पर एक दर्जन से अधिक दबंगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस दौरान शिक्षक के परिवार पर भी हमला किया गया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इतना ही नहीं, आरोपियों ने सोशल मीडिया पर आकर धमकी देते हुए इंस्टाग्राम रील भी बनाई। बताया जा रहा है कि हमलावरों के खिलाफ पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं।
पीड़ित शिक्षक, जो इलाके में एक मदरसा संचालित करता है, ने एसएसपी से न्याय और सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की संभावना है