व्हाट्सएप एआई आधारित टेक्स्ट रीराइटिंग
फीचर पर काम कर रहा है। हाल में आई
एक रिपोर्ट के अनुसार, यह फीचर टेक्स्ट
को अलग-अलग स्टाइल में बदलने में
सक्षम होगा। यह

फीचर ‘सेंड’
बटन के ऊपर
एक पेंसिल
आइकन के रूप
में दिखाई देगा।
जब कोई यूजर
चैट या ग्रुप में कोई मैसेज टाइप करेगा तो
उसे इस आइकन पर टैप करना होगा।
यहां पर उसे टेक्स्ट एडिटर का विकल्प
मिलेगा। इसमें टेक्स्ट रीराइटिंग के लिए
फनी, प्रूफरीड, पुन्स, रीफ्रेज, शार्टर,
सार्किटिक, स्पूकी, सपोर्टिव आदि विकल्प
शामिल होंगे। प्रूफरीड विकल्प में मैसेज
भेजने से पहले वर्तनी और व्याकरण की
गलती को सही किया जा सकता है।