झासी। बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आवेदन और परीक्षा तिथि में बृहस्पतिवार की शाम बदलाव कर दिया है। अब प्रवेश परीक्षा एक जून को होगी और 16 जून को परिणाम घोषित किया जाएगा। बुंदेलखंड विवि (बीयू) के कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने बताया कि संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा के आवेदन भरने की अंतिम तिथि एक अप्रैल थी और 25 अप्रैल को प्रवेश परीक्षा प्रस्तावित थी

बीयू ने शासन ने आवेदन की तिथि के साथ-साथ प्रवेश परीक्षा की तिथि बढ़ाने का अनुरोध किया था। बृहस्पतिवार की शाम शासन से परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव का आदेश मिल गया। इसके तहत 30 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे।