2006 बैच के 187 बीईओ को पुरानी पेंशन का तोहफा
2006 बैच के 187 खंड शिक्षाधिकारियों (बीईओ) को पुरानी पेंशन का तोहफा मिला है। अपर शिक्षा निदेशक बेसिक कामता राम पाल की ओर से 28 मार्च को पुरानी पेंशन स्वीकृत करने संबंधी आदेश जारी हुआ। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से 12 जुलाई 2003 को जारी विज्ञापन के आधार पर इन अधिकारियों का चयन हुआ था। हालांकि चयन प्रक्रिया में देरी होने के कारण इन्होंने सितंबर 2006 से लेकर फरवरी 2007 तक कार्यभार ग्रहण किया था।
प्रदेश सरकार ने 28 जून 2024 को शासनादेश जारी कर राज्य सरकार के उन सभी कार्मिकों को पुरानी पेंशन का विकल्प दिया था जिनका चयन ऐसे पदों के सापेक्ष हुआ है जिसका विज्ञापन प्रदेश में 28 मार्च 2005 को नई परिभाषित अंशदान पेंशन योजना (राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली) लागू होने से पहले जारी हो चुका था। हालांकि कार्यभार एक अप्रैल 2005 के बाद ग्रहण किया था। शासनादेश के आधार पर संबंधित मंडलीय और जनपदीय अधिकारियों की ओर से शिक्षा निदेशालय को संस्तुति भेजी गई थी।
खंड शिक्षा अधिकारियों के स्तर से उपलब्ध कराए गए विकल्प एवं अभिलेखों के परीक्षण के बाद 187 अधिकारियों को पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। अधिकांश अफसरों ने सितंबर 2006 में जबकि बिजेन्द्र कुमार ने तीन फरवरी 2007 को कार्यभार ग्रहण किया था।
2006 बैच के खंड शिक्षा अधिकारियों का पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित होने का आदेश











