आजमगढ़,
। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के नरफोरा बिलारी स्थित प्रियंका इंटर कॉलेज में सामूहिक नकल का मामला सामने आया है। स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने केंद्र व्यवस्थापक समेत छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। बताया जा रहा है कि यह स्कूल अलीगढ़ में तैनात बीएसए राकेश प्रताप सिंह की पत्नी प्रियंका सिंह के नाम पर है।
- संत कबीर नगर : जनपद में 15 मार्च का स्थानीय अवकाश रहेगा, देखे अवकाश तालिका
- ललितपुर : जिले में 15 मार्च को होली का स्थानीय अवकाश घोषित
- आजमगढ़: जिले में 15 मार्च को होली का स्थानीय अवकाश घोषित
- संभल : जनपद में 15 मार्च का स्थानीय अवकाश रहेगा, देखे
- कानपुर नगर: जिले में 15 मार्च को होली का स्थानीय अवकाश घोषित
कप्तानगंज थाना क्षेत्र में स्थित प्रियंका सिंह इंटर कॉलेज नरफोरा बिलारी में मंगलवार को पहली पाली में हाईस्कूल सामाजिक विज्ञान की परीक्षा थी। इस दौरान बाह्य केंद्र व्यवस्थापक राजेश राय और स्टेटिक मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार जांच कर रहे थे। परीक्षार्थी नकल करते पाए गए। जबकि इस दौरान केंद्र व्यवस्थापक अमरनाथ पाठक विद्यालय में मौजूद थे। आरोप है कि कुछ कॉपियां दूसरे कमरे में भी लिखी जा रही थीं। राजेश राय और अवधेश कुमार ने परीक्षा की शुचिता भंग करने के आरोप में केंद्र व्यवस्थापक अमरनाथ पाठक, प्रबंधक धर्मेंद्र प्रताप सिंह, अंकिता, माधुरी, गंगा निषाद, अजय यादव सहित एक अज्ञात के खिलाफ लिखित शिकायत की। थानाध्यक्ष विवेक पांडे ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है। वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक उपेन्द्र कुमार ने बताया कि केंद्र व्यवस्थापक अमरनाथ को हटा दिया गया है। उनके स्थान पर शिवपाल मौर्य को चार्ज दिया गया है।
दूसरे की जगह परीक्षा देते पकड़े गए पांच फर्जी छात्र
प्रयागराज। बोर्ड परीक्षा के दौरान मंगलवार को पांच फर्जी परीक्षार्थियों को दूसरे की जगह परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। एटा में चार व औरैया में एक फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा गया। पांचों को सॉल्वर गैंग का सदस्य मानते हुए इनके खिलाफ उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम, 2024 के प्रावधानों के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है। इस अधिनियम के तहत आजीवान कारावास व एक करोड़ रुपये जुर्माना, दोनों सजा का प्रावधान है।

हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए पंजीकृत कुल 28,69,973 परीक्षार्थियों में से 26,63,518 उपस्थित व 2,06,455 अनुपस्थित रहे। पहली पाली में हाईस्कूल के विषय सामाजिक विज्ञान के लिए 27,12,528 एवं इंटरमीडिएट के व्यावसायिक वर्ग के विषयों के लिए 35,031 परीक्षार्थी (कुल 27,47,559) पंजीकृत थे, जिनमें से 2548586 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 1,98,973 ने परीक्षा छोड़ दी। दूसरी पाली में हाईस्कूल के विषय सिलाई के लिए 2,130 एवं इंटरमीडिएट के विषय संस्कृत, कृषि अभियंत्रण चतुर्थ प्रश्नपत्र, कृषि पशुपालन तथा पशु चिकित्सा विज्ञान नवम प्रश्नपत्र के लिए 1,20,284 परीक्षार्थी (कुल 1,22,414) पंजीकृत थे, जिनमें से 1,14,932 उपस्थित व 7,482 अनुपस्थित रहे। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह के अनुसार परीक्षा के दौरान नकल का कोई मामला सामने नहीं आया।
अंतिम दिन 25,66,599 देंगे बोर्ड की परीक्षा
यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का समापन बुधवार को होगा। अंतिम दिन हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए कुल 25,66,599 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। बुधवार को पहली पाली में हाईस्कूल के विषय गुजराती, उर्दू, पंजाबी, बंगला, मराठी, आसामी, उड़िया, कन्नड़, कश्मीरी, सिंधी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, नेपाली के लिए 54,930 एवं इंटरमीडिएट के व्यावसायिक वर्ग के विषयों के लिए 34,788 और दूसरी पाली में हाईस्कूल के विषय इलेक्ट्रीशियन, आपदा प्रबंधन, सोलर सिस्टम रिपेयर, प्लंबर के लिए 28 एवं इंटरमीडिएट के विषय अंग्रेजी, कृषि गणित, प्रारंभिक सांख्यिकी पंचम प्रश्नपत्र व कृषि रसायन विज्ञान दशम प्रश्नपत्र के लिए 24,76,853 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।
आजमगढ़ के एक केंद्र पर पहुंच गया था सामाजिक विज्ञान का प्रश्नपत्र
सोमवार को हुई हाईस्कूल की चित्रकला की परीक्षा के दौरान आजमगढ़ के एक केंद्र में पहुंचाए गए प्रश्न पत्रों के बॉक्स में रखे आठ बंडलों में से एक बंडल हाईस्कूल सामाजिक विज्ञान के प्रश्नपत्र का निकल आया था, जिसकी परीक्षा मंगलवार को होनी थी। ऐसे में यूपी बोर्ड ने एहतियान उन 11 जिलों में रिजर्व सेट के प्रश्न पत्रों से परीक्षा कराने का निर्णय लिया, जहां संकेतांक-825 वाले प्रश्न पत्र भेजे गए थे। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह के निर्देश पर आगरा, कासगंज, गौतमबुद्ध नगर, अमरोहा, लखनऊ, कन्नौज, बहराइच, बलरामपुर, आजमगढ़, भदोही एवं चंदौली में रिजर्व सेट के प्रश्न पत्रों से परीक्षा कराई।
पहली पाली में 7473 ने छोड़ी परीक्षा
प्रयागराज में प्रथम पाली में हाईस्कूल के विद्यार्थियों ने सामाजिक विज्ञान की परीक्षा दी। कुल 92621 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। इसमें से 85148 ने परीक्षा दी जबकि 7473 ने पेपर छोड़ दिया। इसी पाली में इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों ने फल एवं खाद्य संरक्षण विषय की परीक्षा दी। 547 पंजीकृत विद्यार्थियों में से 520 ने पेपर दिया। 27 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में सिलाई विषय की परीक्षा दी। 115 में से 102 विद्यार्थी ही उपस्थित रहे। इसी पाली में इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं ने संस्कृत, कृषि अभियंत्रण, पशुपालन और पशु चिकित्सक विषय की परीक्षा दी। 12528 पंजीकृत विद्यार्थियों में से 993 ने पेपर छोड़ दिया। 11535 छात्र-छात्राएं ही परीक्षा में शामिल हुईं।
आगरा में अतिरिक्त सेट से हुई परीक्षा
आगरा। यूपी बोर्ड परीक्षा में केन्द्र के स्ट्रांग रूम का ताला तोड़ना पड़ना। चाबियां चोरी होने के चलते यह किया गया। ताला तोड़ने के बाद विभाग ने केन्द्र पर बोर्ड परीक्षा को सम्पन्न कराया। केन्द्र व्यवस्थापक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। वहीं, मंगलवार को सुबह की पाली में हुई परीक्षा अतिरिक्त सेट के साथ करायी गयी।
घटना कुबेरपुर स्थित विमला देवी इंटर कॉलेज की है। कॉलेज को यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए केन्द्र बनाया गया है। रविवार को केन्द्र व्यवस्थापक शहर से बाहर गए। वहां पर उनकी गाड़ी और बैग चोरी हो गया। इसकी सूचना सोमवार को सुबह आठ बजे केन्द्र व्यवस्थापक की ओर से जिला विद्यालय निरीक्षक को दी गयी। सूचना मिलते ही डीआईओएस चन्द्र शेखर ने विभागीय अधिकारियों को केन्द्र पर भेजा। क्षेत्रीय पुलिस और स्टेटिक, सेक्टर मजिस्ट्रेट को भी केन्द्र पर तुरंत भेजा गया। क्योंकि कुछ ही समय में सोमवार की परीक्षा होनी थी। ऐसे में स्ट्रांग रूम का ताला तोड़ा गया और परीक्षा को सम्पन्न कराया गया। सोमवार को केन्द्र पर स्ट्रांग रूम पर ताला तोड़कर परीक्षा कराने के चलते मंगलवार की परीक्षा में व्यवस्था को बदला गया। मंगलवार की परीक्षा आगरा सहित 11 जनपदों में पूर्व निर्धारित के स्थान पर अतिरिक्त सेट के प्रश्न पत्रों से सम्पन्न करायी गयी।
—-
बोर्ड के निर्देशानुसार सतर्कता के दृष्टिकोण से आगरा सहित प्रदेश के 11 जनपदों में मंगलवार की परीक्षा अतिरिक्त पेपर सेट से कराई गई। जिला विद्यालय निरीक्षक आगरा और उनकी पूरी टीम को निर्देशित किया गया है कि पूरी सतर्कता बरतें। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों पर तत्काल सख्त कार्रवाई करें। निर्देश दिए गए हैं कि रात्रि में अपनी टीमों को भ्रमण कराकर प्रश्न पत्रों की सुरक्षा व्यवस्था चेक करें। जनपद में विभिन्न केन्द्रों और कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया। सभी स्थानों पर परीक्षा शुचिता पूर्ण सम्पन्न हुई।
डॉ. मुकेश अग्रवाल, पर्यवेक्षक, आगरा मंडल
—-
परीक्षा केंद्र विमला देवी इंटर कॉलेज के स्ट्रांग रूम व अलमारी की चाबी खोने का प्रकरण आया है। इस संबंध में स्टेटिक मजिस्ट्रेट और अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक, केंद्र व्यवस्थापक, संबंधित थाना अध्यक्ष द्वारा नियमानुसार सोमवार को प्रथम पाली में परीक्षा कराई गई। चाबी खोने के संबंध में केन्द्र व्यवस्थापक ने एफआईआर कराई है, जिसकी प्रति प्राप्त हो चुकी है। प्रधानाध्यापक, केंद्र व्यवस्थापक बोर्ड परीक्षा 2025 का दोष बिना अनुमति लिए दिल्ली जाने का है। उनसे स्पष्टीकरण लिया जा रहा है। दोष सिद्ध होने पर कार्रवाई की जाएगी ’ परीक्षा शांतिपूर्ण और निष्पक्ष, सुचिता पूर्वक कराई गई है। विभागीय पर्यवेक्षक की रिपोर्ट भी प्राप्त हो चुकी है, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परिषद को इसकी सूचना प्रेषित की जा रही है।
चन्द्र शेखर, जिला विद्यालय निरीक्षक
—-
बैग चोरी हो गया था, जिसमें यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए केन्द्र बने विद्यालय के स्ट्रांग रूम की चाबियां भी थीं। इस मामले में सबसे पहले उच्च अधिकारियों को सूचना दी गयी। इसके बाद स्टेटिक मजिस्ट्रेट व पुलिस की निगरानी में ताला तोड़ा गया। परीक्षा कराने के लिए यह जरूरी था। इस संबंध में पुलिस को तहरीर भी दी गयी है।
राजीव गुप्ता, प्रधानाचार्य, विमला देवी इंटर कॉलेज
—-
कंट्रोल रूम से केन्द्रों तक परखी गयी शुचिता
शासन की ओर से भेजे गए मंडलीय पर्यवेक्षक डॉ. मुकेश अग्रवाल ने जनपद के विभिन्न केन्द्रों का निरीक्षण किया। हाईस्कूल की परीक्षा के अंतिम दिन उन्होंने स्टुवार्ड मेमोरियल इंटर कॉलेज, ज्ञान इंटर कॉलेज, केआर इंटर कॉलेज, जीईसी आगरा, रतन मुनि इंटर कॉलेज और गौतम ऋषि इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। इसके साथ ही राजकीय इंटर कॉलेज में बनाए गए जनपदीय कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। कंट्रोल रूम से उन्होंने विभिन्न केन्द्रों की रेंडम जांच की। परीक्षा समाप्त होने के बाद छात्रों से भी बात की।