प्रतापगढ़ : परिषदीय विद्यालयों में एमडीएम आडिट के नाम पर आडिटरों द्वारा की जा रही धन उगाही के विरोध में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने डीएम को शिकायती पत्र दिया।

- Primary ka master: परिषदीय स्कूलों में बच्चों के लिए प्राथमिक उपचार किट की होगी व्यवस्था
- एडेड स्कूलों के शिक्षकों ने वेतन की मांग उठाई
- अटल स्कूल और नये शैक्षिक सत्र का शुभारंभ करेंगे योगी
- असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी की आशंका
- जेईई मेन परिणाम जारी, 24 अभ्यर्थियों के 100 पर्सेंटाइल
डीएम को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप है कि ज्येष्ठ लेखा परीक्षक, सहकारी समितियों आडिटरों द्वारा परिषदीय विद्यालयों में एमडीएम की आडिट किए जाने के नाम पर 1500 से चार हजार रुपये वसूली की जा रही है। प्रत्येक विद्यालयों से चार हजार रुपये तक की वसूली हो रही है। जिलाध्यक्ष रमाशंकर शुक्ल ने बताया कि सोमवार को विकासखंड मानधाता में महिला आडिटर ने एक आदमी को बैठाकर 1500 रुपये विद्यालयों से वसूला। आडिटर विद्यालयों को नोटिस देने की धमकी भी दे रहे हैं। जांच कराकर आडिटरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग शिक्षक संघ ने की है। इस मौके महामंत्री विनय सिंह, कोषाध्यक्ष राजेश चंद्र पांडेय सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।