कानपुर। हर सहाय महाविद्यालय में रविवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि शिक्षक एमएलसी राज बहादुर सिंह चंदेल शामिल रहे। इस दौरान फूलों से होली भी खेली गई।

कानपुर विश्वविद्यालय सेल्फ फाइनेंस टीचर एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित हुए समारोह में संघ के महामंत्री डॉ. अखंड प्रताप सिंह ने शिक्षकों की समस्याओं के बारे में बताया।
चंदेल ने कहा कि शिक्षकों को समय से वेतन नहीं मिल रहा है, इस मुद्दे को विधान परिषद में उठाया जाएगा। विवि स्तर पर शिक्षकों को मूल्यांकन एवं प्रायोगिक परीक्षा का पारिश्रमिक का भुगतान न होने के संबंध में कुलपति को पत्र लिखा जाएगा।
इस अवसर पर आरपी अवस्थी, एसके शुक्ला, डॉ. एमपी सिंह, प्राचार्य डॉ. अमर श्रीवास्तव, डॉ. आरपी सिंह, डॉ. नीरज सिंह, डॉ. शालिनी गुप्ता, डॉ. अनिल आहूजा, डॉ. राज कटियार, डॉ. राजेंद्र गुप्ता, डॉ. शिव प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।