, लखनऊ शैक्षिक सत्र 2025-26 में स्कूल चलो अभियान दो चरणों में संचालित किया जायेगा। प्रथम चरण 1 से 15 अप्रैल तक, वहीं दूसरा चरण ग्रीष्मावकाश के बाद 1 जुलाई से 15 जुलाई तक चालाया जाएगा। इस संबंध में शिक्षा महानिदेशक ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया है। वहीं सत्र के पहले दिन बच्चों को मध्याह्न भोजन में हलवा और खीर खाने में दिया जाएगा।

अभियान के दौरान झोपडियों, रेलवे स्टेशन के पास, ओवरब्रिज के नीचे अस्थायी आवास में रहने वाले परिवारों, परम्परागत कुटीर एवं लघु सूक्ष्म उद्यमों तथा ईंट-भट्ठों पर कार्यरत परिवारों तथा जनजाति एवं घुमन्तू समुदायों पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है। मण्डल, जिले तथा विकास खण्ड स्तरीय सभी शिक्षा अधिकारी अनिवार्य रूप से इस दौरान गांवों का भ्रमण करेंगे और जन-समुदाय तथा अभिभावकों से संपर्क कर बच्चों के नामांकन के लिए प्रोत्साहित करेंगे। निर्देश हैं कि प्रमुख स्थानों पर होर्डिंग लगायी जाए। इसके अलावा पर्याप्त मात्रा में हैण्डबिल छपवाए जाएं एवं विद्यालय स्तर पर वाल राइटिंग कराये जाने के साथ ही स्थानीय मीडिया, सोशल मीडिया, के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं जाए।