महोदय,
सादर अवगत कराना है कि बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित परिषदीय विद्यालयों हेतु जारी अवकाश तालिका-2025 में दिनांक 28 मार्च को जमात-उल-विदा (अलविदा) के उपलक्ष्य में अवकाश का उल्लेख नहीं है। जिलाधिकारी महोदय सीतापुर द्वारा जारी सार्वजनिक अवकाश तालिका 2025 में उक्त दिनांक को जमात-उल-विदा (अलविदा) का अवकाश उल्लिखित है।
अस्तु आपसे अनुरोध है कि अन्य विभागों की भांति बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में भी दिनांक 28 मार्च 2025 को जमात-उल-विदा (अलविदा) / रमजान का अन्तिम शुक्रवार के उपलक्ष्य में अवकाश प्रदान करने का कष्ट करें, संगठन आपका आभारी रहेगा।
