अलीगढ़ के कंपोजिट विद्यालय सिरसा बिजौली में फल की जगह विद्यार्थियों को गाजर-मटर पराेसने के मामले में प्रभारी प्रधानाध्यापक विजेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया गया। उन्हें उच्च प्राथमिक विद्यालय मोहरैना चंडौस से संबद्ध कर दिया गया है।

- Primary ka master: परिषदीय स्कूलों में बच्चों के लिए प्राथमिक उपचार किट की होगी व्यवस्था
- एडेड स्कूलों के शिक्षकों ने वेतन की मांग उठाई
- अटल स्कूल और नये शैक्षिक सत्र का शुभारंभ करेंगे योगी
- असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी की आशंका
- जेईई मेन परिणाम जारी, 24 अभ्यर्थियों के 100 पर्सेंटाइल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें विद्यार्थियों को फल की जगह मटर व गाजर दिया गया। साथ ही उनसे घर से दोपहर का भोजन करके विद्यालय आने के लिए कहा गया। इससे पहले 28 फरवरी को बीएसए ने विद्यालय का निरीक्षण किया था। इस दौरान कई खामियां मिली थीं। परिसर में गंदगी थी। निर्धारित समय-सारिणी का अनुपालन नहीं किया जा रहा था। मामले में प्रधानाध्यापक को नोटिस दिया गया था। जवाब नहीं देने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया है।