अलीगढ़ के कंपोजिट विद्यालय सिरसा बिजौली में फल की जगह विद्यार्थियों को गाजर-मटर पराेसने के मामले में प्रभारी प्रधानाध्यापक विजेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया गया। उन्हें उच्च प्राथमिक विद्यालय मोहरैना चंडौस से संबद्ध कर दिया गया है।

- जनपद में दिनांक 28 को रमजान का अन्तिम शुक्रवार होने के कारण जिलाधिकारी महोदय द्वारा स्थानीय अवकाश किया गया घोषित
- दिनांक 28 को रमजान का अन्तिम शुक्रवार होने के कारण जिलाधिकारी महोदय द्वारा जिले में स्थानीय अवकाश घोषित
- सभी बीएसए/बीईओ कृपया यह भी सुनिश्चित करें कि 1 अप्रैल के लिए स्कूल चलो अभियान की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
- अपनी मर्जी से ट्रांसफर लिया तो सीनियरटी खो देंगे… सरकारी कर्मचारियों से जुड़ा सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
- Mission Promotion : पदोन्नति में टीईटी की अनिवार्यता और अल्पसंख्यक विद्यालयों में एनसीटीई के नियमों की वैधता मामले की सुनवाई आज सर्वोच्च न्यायालय में, देखें
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें विद्यार्थियों को फल की जगह मटर व गाजर दिया गया। साथ ही उनसे घर से दोपहर का भोजन करके विद्यालय आने के लिए कहा गया। इससे पहले 28 फरवरी को बीएसए ने विद्यालय का निरीक्षण किया था। इस दौरान कई खामियां मिली थीं। परिसर में गंदगी थी। निर्धारित समय-सारिणी का अनुपालन नहीं किया जा रहा था। मामले में प्रधानाध्यापक को नोटिस दिया गया था। जवाब नहीं देने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया है।