प्रयागराज, । एसएससी अगले महीने से कई भर्ती परीक्षाओं के लिए आवेदन लेगा। 22 अप्रैल से कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम (सीजीएल) 2025 के आवेदन शुरू होंगे। किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास और 18 साल या अधिक आयु के युवा इसमें 21 मई तक आवेदन कर सकेंगे।
एसएससी की सबसे बड़ी भर्तियों में से एक सीजीएल की कंप्यूटर आधारित टियर वन परीक्षा जून या जुलाई में संभावित है। दिल्ली पुलिस और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स में एसआई भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 मई से 14 जून तक लिए जाएंगे और कंप्यूटर आधारित परीक्षा जुलाई या अगस्त में होगी।

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित और विज्ञान में 12वीं पास युवाओं के लिए कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) एग्जाम 2025 के आवेदन 27 मई से 25 जून तक लिए जाएंगे। इसकी परीक्षा भी जुलाई-अगस्त में संभावित है। उसके बाद मल्टी टॉस्किंग स्टाफ (एमटीएस) और सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एवं सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स में हवलदार भर्ती 2025 के लिए 26 जून से 25 जुलाई तक आवेदन लिए जाएंगे। इसकी परीक्षा सितंबर-अक्टूबर में होगी।
स्टेनोग्राफर ग्रेड सी व डी एग्जाम 2025 के लिए 29 जुलाई से 28 अगस्त तक आवेदन होंगे। केंद्र सरकार की नौकरी के लिए तैयारी कर रहे युवाओं को विशेषज्ञों की सलाह है कि अभी से तैयारी करें तो सफलता मिलनी तय है। एसएससी की तैयारी करने वाले इंजीनियर मारूफ अहमद का कहना है कि नियमित अध्ययन और प्रैक्टिस सफलता की गारंटी है। गणित और रीजनिंग पर पकड़ से भर्ती की राह आसान होगी।