सुमेरपुर (हमीरपुर)। हमीरपुर जिले
के परिचारक से पदोन्नति पाये जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के वरिष्ठ लिपिक को जांच में वित्तीय अनियमितता में दोषी पाये जाने पर शासन ने फिर से परिचारक (चपरासी) बनाकर इंटर कालेज कुरारा में नियुक्त कर दिया है। वही आठ लाख की रिकवरी करने के आदेश जारी कर दिये गये है। सुमेरपुर डायट में लिपिक हरीबाबू ही सर्वेसर्वा हुआ करते थे, हर काम हरीबाबू से मिले नहीं होता था बहुतदिनों तक प्राचार्य की नियुक्त न होने पर डायट की स्थिति ठीक नही थी। झांसी मंडल के संयुक्त निदेशक (जेडी) माध्यमिक वीपी मौर्य ने सोमवार को बताया कि हमीरपुर जिले के डायट सुमेरपुर में नियुक्त हरीबाबू पहले झांसी में परिचारक पद पर

- लखनऊ विश्वविद्यालय और उससे सम्बद्ध महाविद्यालयों में होली का अवकाश 12 मार्च से 15 मार्च तक रहेगा।
- दीक्षा एप अपडेट न्यू वर्जन, देखें लिंक व सावधानियां
- उत्तर प्रदेश के कोषागार और एजेन्सी बैंक शाखाएँ 30 और 31 मार्च, 2025 को खुली रहेंगी
- Teacher diary: दिनांक 12 मार्च , 2025 कक्षा- 01, 02, 03, 04, 05 की भरी हुई शिक्षक डायरी , देखें
- Primary ka master: 28 स्कूलों में एनजीओ ने नहीं बांटा भोजन, भूखे रह गए ढाई हजार बच्चे
एक कालेज में नियुक्त थे मगर प्रमोशन पाने के बाद व कनिष्ठ लिपिक के पद पर डायट सुमेरपुर में नियुक्त होगये थेण्इसके बाद वरिष्ठता क्रम में पदोन्नति कर वह वरिष्ठ लिपिक के पद पर इसी शिक्षण संस्थान में नियुक्ति हो गयी थी। जेडी ने बताया कि इस दरम्यान लिपिक ने फर्जी आदेश बनाकर बेतन बढ़ा लिया और कई सालों तक आहरित करते रहे। इसकी भनक किसी को नही लगी जब इस मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से हुये तो बाद में मामला पकडनेजाने पर जेडी झांसी माध्यमिक की अध्यक्षता पर जांच बैठायी गयी जिसमे घोर वित्तीय अनियमिताएं प्राप्त हुई थी हालाकि यह
मामला वर्ष 2015 में उजागर हो गया था मगर मामला दबा रहा बाद में इस पर जांच की गयी जिसमे वरिष्ठ लिपिक को फिर से परिचारक (चपरासी) बनाकर राजकीय इंटर कालेज कुरारा में नियुक्त कर दिया गया है जांच एडी बेसिक शिक्षा अनुदेशक को सौप दी गयी है। वित्तीय अनियमितता में गैर कानूनी ढंग से बेतन बढ़ाये जाने पर करीब आठ लाख रुपये की रिकवरी की गयी है। इस मामले में विभाग में हड़कंप मच गया है। तरह तरह की अटकले लगायी जा रही है। अन्य कर्मियों के बारे में वित्तीय धांधली की जानकारी की जा रही है। मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी हमीरपुर आलोक सिंह ने बताया कि कार्रवाई की गयी है, उन्होंने प्रत्यावेदन दिया है। जांच की जा रही है।