बखिरा। बेलहरकला के मैनहवा विद्यालय का निरीक्षण के दौरान आठ फरवरी को एक निलंबित शिक्षक व बीईओ के बीच विवाद हुआ था। इस मामले में बीईओ अनिता तिवारी ने थाने में आरोपी शिक्षक एवं शिक्षक ने भी कार्रवाई के लिए तहरीर भी दी थी।
पांच दिन बीतने के बाद भी पुलिस अभी तक मामले की जांच में लगी हुई है और अभी तक पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। बीईओ अनिता तिवारी बेलहर क्षेत्र के मैनहवा प्राथमिक विद्यालय पर जांच के लिए गई थी। वही पर जनवरी में बीएसए से हुए एक विवाद की वजह से निलम्बित किए गए शिक्षक रामसुरेश चौधरी भी संबद्ध हैं।

- प्रधानाध्यापक/इं.प्रधानाध्यापक के सहयोग एवं स्वच्छता व्यवस्था के संबंध में प्रार्थना पत्र
- TLM Fund Releases for UPS : समग्र शिक्षा के अन्तर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालयों (कक्षा 6 से 8) में शिक्षण अधिगम सामग्री (टी०एल०एम०) के निर्माण हेतु बजट एवं निर्देश प्रेषण के सम्बन्ध में।
- Teacher diary: दिनांक 18 मार्च , 2025 कक्षा- 01, 02, 03, 04, 05 की भरी हुई शिक्षक डायरी , देखें
- Teacher diary: दिनांक 17 मार्च , 2025 कक्षा- 01, 02, 03, 04, 05 की भरी हुई शिक्षक डायरी , देखें
- शिक्षकों की पदोन्नति व सेवा सुरक्षा पहले जैसी हो
निरीक्षण के दौरान ही निलंबित अध्यापक ने बीईओ पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके निलंबन में बीईओ की मिलीभगत है। इसे लेकर नाराज हुई बीईओ व निलम्बित अध्यापक में विवाद होने लगा। निकट ही खड़े अकाउंटेंट विकास श्रीवास्तव से भी कहासुनी हुई।
दोनों में मारपीट की नौबत आ गई। किसी तरह से दोनों लोगो को मौके पर मौजूद अध्यापकों ने अलग करके मामले को शांत कराया। दोनों तरफ से एक दूसरे पर कार्रवाई के लिए आठ मार्च को ही बखिरा पुलिस को तहरीर दी गई थी। एसओ राकेश कुमार सिंह ने बताया मामले कि जांच चल रही है। जांच पूरी होते ही कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
और पढ़ें