लखनऊ। लोक सेवा आयोग द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में एलटी ग्रेड (सहायक अध्यापक) व जीआईसी प्रवक्ता के 520 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों ने नियुक्ति की मांग की है।

इस संबंध में अभ्यर्थियों ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक को ज्ञापन दिया है। अभ्यर्थियों ने बताया कि उनका परिणाम 28 जून 2023 को जारी हुआ था। सारी प्रक्रिया के बाद विभाग ने 27 दिसंबर 2024 तक मानव संपदा पोर्टल से विद्यालय आवंटन के लिए विकल्प भी ले लिया, लेकिन 22 महीने बाद भी नियुक्ति पत्र वितरित नहीं किया गया है। अभ्यर्थियों ने कहा कि मार्च में नियुक्ति न होने पर एक अप्रैल से आमरण अनशन करेंगे। ज्ञापन देने वालों में निशि सिंह, श्याम नारायण, जयसिंह, राकेश चंद्र, छत्रपाल यादव, रेनू सिंह, रबीश कुमार, पंकज सिंह शामिल थे।