1 मई से ATM से पैसे निकालना महंगा*
मुफ्त सीमा के बाद हर लेनदेन के लिए 2 रुपये और देना होगा
देश में पहली मई से ATM से पैसे निकालना महंगा हो जाएगा। RBI ने ATM इंटरचेंज फीस में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। ATM इंटरचेंज फीस वह शुल्क होता है जो एक बैंक दूसरे बैंक को एटीएम सेवाओं के लिए देता है।

नई व्यवस्था लागू होने के वाद ग्राहकों को मुफ्त निकासी की सीमा खत्म होने के वाद एटीएम से पैसे निकालने के लिए हर लेनदेन पर दो रुपये अतिरिक्त देने होंगे। यानी ATM से कैश निकालने पर हर लेनदेन पर 19 रुपये का खर्च आएगा, जो पहले 17 रुपये था। इसके अलावा, अगर ग्राहक एटीएम का इस्तेमाल पैसे निकालने से अलग दूसरे कामों जैसे वैलेस पूछताछ के लिए करते हैं तो एक रुपये अतिरिक्त देना होगा। गौरतलब है कि UPI का इस्तेमाल वढ़ने के कारण ATM से कैश निकालने का चलन काफी कम हुआ है।
EPF से UPI के जरिए 1 लाख निकाल सकेंगे
NBT रिपोर्ट: EPFO जून के अंत तक UPI और ATM के जरिए PF निकालने की सुविधा शुरू कर देगा। श्रम और रोजगार सचिव सुमिता डावरा ने मंगलवार को कहा कि मंत्रालय ने इस मामले में NPCI की सिफारिश को मंजूरी दे दी है। ANI की रिपोर्ट के अनुसार, मई के अंत या जून तक यह सुविधा मिलने लगेगी। लोग सीधे UPI पर अपने PF खाते का बैलेंस देख पाएंगे और तुरंत 1 लाख रुपये तक निकाल सकेंगे।
ESIC लाभार्थियों को आयुष्मान अस्पतालों का लाभ मई से
NBT रिपोर्ट, नई दिल्ली: ESIC के 14 करोड़ से अधिक लाभार्थियों
के लिए 1 मई को श्रम दिवस से पहले आयुष्मान योजना के पैनल वाले अस्पतालों में कैशलेस इलाज की सुविधा शुरू हो जाएगी। श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को बताया कि अस्पतालों में इलाज पर खर्च ESIC के नियमों के तहत होगा।