बलिया : जनपद के बांसडीह कस्बे में परिषदीय विद्यालय के परिसर में शुक्रवार को सुबह कक्षा सात के 12 वर्षीय छात्र ने आठवीं के छात्र को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। शिक्षक जब तक कुछ समझ पाते आरोपित छात्र फरार हो गया। घायल छात्र को पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर देखकर डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि दोनों छात्रों के बीच किसी बात को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था।

उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक परीक्षा के अंतिम दिन शारीरिक शिक्षा का पेपर था। सुबह दोनों छात्र प्रार्थना सभा के बाद अपनी-अपनी कक्षाओं में जा रहे थे। इस बीच घर से चाकू लेकर
- मार्च 2025 के वेतन भुगतान हेतु बजट एवं दिशा निर्देश जारी
- 2006 बैच के खंड शिक्षा अधिकारियों का पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित होने का आदेश
- समस्त ARP साथियों को मूल विद्यालय हेतु आदेश जारी
- ARP कार्यमुक्ति प्रयागराज का आदेश
- लखीमपुर में ARP के लिए आदेश नवीन आदेश जारी
• परीक्षा के अंतिम दिन प्रार्थना सभा के बाद हुई घटना, आरोपित फरार
दोनों छात्रों के बीच किसी बात को लेकर चल रहा था विवाद
आए आरोपित छात्र ने आठवीं के छात्र को चाकू मार दिया। छात्र के पेट से खून निकलने लगा और वह गिर गया। बांसडीह कोतवाली के एसएचओ संजय सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सीनियर छात्र आरोपित को परेशान करता था। इस बात से नाराज आरोपित छात्र ने परीक्षा के अंतिम दिन मौका मिलते ही हमला कर दिया। घायल छात्र के परिवार की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है। आरोपित छात्र की तलाश की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।