लखनऊ। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रदेश भर में मिशन शक्ति मेले लगाए जाएंगे। इन मेलों में जिले व ब्लाक स्तर पर तैनात 955 नोडल शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। मिशन शक्ति अभियान के तहत बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन की दिशा में एक बड़ी पहल सरकार की ओर से की गई है। जिला समन्वयक(बालिका शिक्षा) अपने-अपने जिलों के कार्यक्रमों की मानीटरिंग करेंगी। जीवन कौशल व बाल संसद जैसे विषयों पर भी कार्यक्रम में चर्चा की जाएगी।

ब्लाक स्तर पर आयोजित इन मेलों में जनप्रतिनिधियों को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाएगा।