● पांच केंद्रों पर कॉपियों का मूल्यांकन किया जाएगा
● राजकीय जुबली कॉलेज के कंट्रोल रूम से नजर
लखनऊ, यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कापियों का मूल्यांकन पांच केन्द्रों पर 19 मार्च से होगा। इन केन्द्रों पर कापियों की निगरानी राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में स्थापित कंट्रोल रूम से होगी। मूल्यांकन केंद्रों की वेबकास्टिंग की जाएगी। मूल्यांकन के दौरान स्टेटिक मजिस्ट्रेट केंद्र पर रहेंगे। हर केन्द्र पर पुलिस बल तैनात होगा। मूल्यांकन केद्र के 100 मीटर दायरे में धारा 144 लागू रहेगी। परीक्षकों को परिचय पत्र के साथ ही केंद्र में प्रवेश मिलेगा। परीक्षक कमरे में मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे।

- एक कस्तूरबा-एक खेल योजना से सिखाएंगे छात्राओं को
- स्मार्ट क्लास में ड्रिंक करती हैं मैम, एसी लगा है, फिर वहीं सो जाती हैं👉 आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- विद्यालय परिसर में रहने वाली कई छात्राएं गर्भवती
- Primary ka master: राजकीय माध्यमिक स्कूलों में मानदेय पर रखे जाएंगे शिक्षक
- नौ मीटर चौड़ी सड़क पर भी खोल सकेंगे स्कूल से लेकर डिग्री कॉलेज
- 90 स्कूलों में एक भी नए विद्यार्थी का नहीं हुआ दाखिला, नोटिस
डीआईओएस राकेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि लखनऊ में कापियां जांचने के लिए पांच मूल्यांकन केंद्र बनाए हैं। मूल्यांकन का काम 19 मार्च शुरू होगा। स्टेटिक मजिस्ट्रेट कापियां देंगे। मूल्यांकन प्रक्रिया का निरीक्षण करेंगे। रोजाना परीक्षक हाईस्कूल में 50 और इंटर में 45 कॉपी चेक कर सकेंगे। मूल्यांकन में हर विषय में स्टेप मार्किंग की व्यवस्था लागू की गई है। मूल्यांकन कार्य में लगे कार्मिकों की प्रतिदिन उपस्थिति दर्ज की जाएगी। 15 दिनों में पारिश्रमिक भुगतान होगा।
2804 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा यूपी बोर्ड परीक्षा में सोमवार को दोनों पालियों में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 2804 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। हाईस्कूल में चित्रकला और इंटर में भूगोल, कृषि भौतिकी, जलवायु विज्ञान व कृषि जन्तु विज्ञान समेत दूसरे विषयों की 44823 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। डीआईओएस राकेश कुमार ने बताया कि चार सदल दल निरीक्षण किया।