प्रयागराज : वर्ष
2021 की जूनियर एडेड शिक्षक भर्ती इसी वित्तीय वर्ष में पूरी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी बुधवार को लखनऊ में प्रमुख सचिव एवं विशेष सचिव से मिले। उन्हें बताया कि परीक्षा में सफल अभ्यर्थी मेरिट के आधार पर नियुक्ति मिलने की उम्मीद में शिक्षा निदेशालय प्रयागराज से लेकर लखनऊ तक कई बार अनवरत धरना दे चुके हैं। कोर्ट से भी भर्ती का मार्ग प्रशस्त हो चुका है। अधिकारियों ने जूनियर एडेड शिक्षक भर्ती संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र पांडेय के नेतृत्व में मिलने गए प्रतिनिधिमंडल को बताया कि संबंधित फाइल कार्मिक विभाग में गई है। अनुमति मिलते ही शासनादेश जारी किया जाएगा।

- सरकारी शिक्षक पढ़ा रहा कोचिंग, कार्रवाई की मांग
- Primary ka master: गांव-गली और खेतों तक पहुंचे शिक्षक, अबतक 7200 नामांकन
- अंतःजनपदीय ( जिले के अंदर ) पारस्परिक स्थानांतरण में 20 अप्रैल 2025 आवेदन की अंतिम तिथि है।
- हादसा: ट्रैक्टर ट्राली में घुसी कार। चार शिक्षिकाएं हुई लहुलुहान, उपचार के लिए पहुंची अस्पताल
- निपुण टेस्ट में अमेठी ने प्रदेश में पाया प्रथम स्थान
जूनियर एडेड विद्यालयों में सहायक अध्यापक एवं प्रधानाध्यापक के 1,894 पदों की भर्ती परीक्षा अक्टूबर 2021 में हुई थी। 15 नवंबर, 2021 को इसका परिणाम उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) ने जारी किया
वर्ष 2021 की 1,894 पदों की भर्ती अब तक है अधूरी
• हाई कोर्ट पहले ही कर चुका है भर्ती के मार्ग को प्रशस्त
तो कई अभ्यर्थियों ने परिणाम पर आपत्ति जताकर प्रत्यावेदन दिए। आपत्ति सही मिलने पर छह सितंबर, 2022 को संशोधित परिणाम जारी किया गया तो 43,610 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए। संशोधित परिणाम में कुछ अभ्यर्थी अनुत्तीर्ण हो गए। ऐसे में मामला हाई कोर्ट पहुंच गया। कोर्ट ने 15 फरवरी, 2024 को इस मामले में सभी याचिकाएं खारिज कर भर्ती का मार्ग प्रशस्त कर दिया। यह मामला विगत दिनों विधान परिषद के शीतकालीन सत्र में उठा, जिस पर परिषद सभापति ने शिक्षा मंत्री से 31 मार्च तक भर्ती पूर्ण करने को कहा था। इस अवधि में भर्ती पूरी करने की मांग संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल में शामिल अध्यक्ष सहित कमलेश यादव, राहुल यादव आदि ने की है।