सांसदों के वेतन में 24 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी
नई दिल्ली, एजेंसी
केंद्र ने सोमवार को संसद सदस्यों के वेतन में लागत मुद्रास्फीति सूचकांक के आधार पर 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी की अधिसूचना जारी की, जो 1 अप्रैल 2023 से प्रभावी होगी। संसदीय कार्य मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार मौजूदा सदस्यों के दैनिक भत्ते और पेंशन में भी वृद्धि की गई है तथा पूर्व सदस्यों के लिए पांच साल से अधिक की सेवा पर प्रत्येक वर्ष के लिए अतिरिक्त पेंशन की घोषणा की गई है।
संसद सदस्यों को अब 1.24 लाख रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा
अब 1.24 लाख रुपये मिलेंगे, 31 हजार हुई पूर्व सांसदों की पेंशन
- केंद्र ने जारी की अधिसूचना, 1 अप्रैल 2023 से होगी प्रभावी
जबकि पहले यह राशि एक लाख रुपये थी। इसमें कहा गया है कि दैनिक भत्ता 2,000 रुपये से बढ़ाकर 2,500 रुपये कर दिया गया है। पूर्व सांसदों की पेंशन 25,000 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 31,000 रुपये प्रति माह कर दी गई है। पांच साल से अधिक की सेवा पर प्रत्येक वर्ष के लिए अतिरिक्त पेंशन 2,000 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 2,500 रुपये प्रति माह कर दी गई है।
देश के सासंदों की बढ़ गई सैलरी और पेंशन, जानिए अब किसे कितना मिलेगा वेतन
सांसदों के वेतन में 24% बढ़ोतरी, अब हर महीने मिलेंगे 1 लाख 24 हजार रुपये
अब वेतन और भत्ते की बात की जाए तो पहले संसद
के सदस्यों को वेतन 1,00,000 रुपये मिलता था और अब यह बढ़कर 1,24,000 रुपये कर दिया गया है। इसी तरह दैनिक भत्ते में भी इजाफा हुआ है। यह 2,000 रुपये से बढ़ाकर 2,500 रुपये कर दिया गया है। संसद के सदस्यों और पूर्व सदस्यों के लिए मासिक पेंशन 25,000 रुपये से बढ़ाकर 31,000 रुपये कर दी गई है। इतना ही नहीं एडिशनल पेंशन पहले 2,000 प्रति माह थी, जिसे 2,500 प्रति महीने कर दिया गया है।

- वन विभाग में वन रक्षक के 708 पदों पर होगी शीघ्र भर्ती
- 60 हजार पुलिस कर्मियों की ट्रेनिंग एक साथ होगीः योगी
- बीएड विषय में भर्ती परीक्षा की अलग से जारी होगी तारीख
- यूपीआइ के जरिये भी निकाला जा सकेगा पीएफ का पैसा
- सेना में ‘अग्निवीर’ बनने का अवसर, यह होगी योग्यता और कितनी होगी सैलरी