लखनऊ :
परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों के छात्रों की वार्षिक परीक्षाएं सोमवार को शुरू हो गईं। परीक्षाएं 28 मार्च तक चलेंगी। फिर विद्यार्थियों को रिपोर्ट कार्ड दिया जाएगा और एक अप्रैल से नया शैक्षिक सत्र शुरू होगा। पहली बार परिषदीय स्कूलों के छात्रों को समग्र रिपोर्ट कार्ड दिया – जाएगा जिसमें शिक्षक द्वारा उनके संपूर्ण व्यक्तित्व का मूल्यांकन किया जाएगा। त्रैमासिक व अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के आनलाइन अंक समग्र रिपोर्ट कार्ड पर पहले – ही विद्यालय चढ़ा चुके हैं। अब वार्षिक परीक्षा के अंक चढ़ाने में कठिनाई आ रही है।
सोमवार को कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों की परीक्षा के बाद दूसरी पाली में शिक्षकों ने

- एलआईसी के अधिकारी व वकील कैसे कर रहे गैरजिम्मेदाराना व्यवहार
- Primary ka master: बिना अनुमति विदेश गए गुरुजी तो होगी कार्यवाही
- मानसून की दस्तक के साथ पूर्वोत्तर में भारी बारिश की चेतावनी, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में लू चलने के आसार
- बच्चों को परिवार-दोस्तों से दूर कर रहा मोबाइल 👉 रिपोर्ट में खुलासा, नींद और खुशी छीन रहा बढ़ता स्क्रीन टाइम
- 225 मदरसों,30 मस्जिदों पर हुई कार्रवाई
कापियों का मूल्यांकन कर प्रेरणा पोर्टल पर समग्र रिपोर्ट कार्ड पर अंक चढ़ाने की कोशिश की तो वह नहीं खुला। जिलों में बेसिक शिक्षा अधिकारियों से प्रेरणा पोर्टल न खुलने की शिकायतें की जा रही हैं। वहीं दूसरी ओर अब शिक्षक विद्या
शिक्षा ऑनलाइन पाठ्यक्रम
शिक्षा ऑनलाइन पाठ्यक्रम
समीक्षा केंद्र में भी अपनी शिकायत दर्ज कराएंगे। समग्र रिपोर्ट कार्ड में शैक्षिक, मानसिक व शारीरिक विकास की गतिविधियों को शामिल किया जा रहा है।
सभी जिलों में एक अप्रैल से 15 दिवसीय स्कूल चलो अभियान की तैयारियां भी शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। स्कूलों के छात्र व शिक्षक प्रभातफेरी निकालेंगे और घर-घर जाकर बच्चों का प्रवेश कराने के लिए अभिभावकों को प्रेरित करेंगे। उप्र बीटीसी शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल यादव कहते हैं कि परीक्षा खत्म होते ही कापियों का मूल्यांकन किया जा रहा है, ताकि एक अप्रैल से शुरू हो रहे नए सत्र में कठिनाई न हो लेकिन प्रेरणा पोर्टल न खुलने से कठिनाई हो रही है। ऐसे में इसे जल्द ठीक कराया जाए।