सुल्तानपुर। सर! मुझे पास कर देना, अप्रैल में शादी है… बड़ी मुश्किल से हो रही है। पिता जी मर चुके हैं, शादी टूट जाएगी तो मैं कुवांरी ही रहूंगी और मरते दम तक आपको कोसूंगी, आपके लिए पांच सौ की नोट चिपका रही हूं, आपको श्रीराम की दुहाई…।
यूपी बोर्ड की कॉपियों में छात्र-छात्राएं इसी तरह के मेसेज लिखकर परीक्षकों से पास करने की मिन्नतें कर रहे हैं। केंद्रों पर कॉपी जांचने वाले शिक्षक भी छात्र-छात्राओं के अजब-गजब मेसेज देखकर हैरान हैं। एक छात्र ने अपनी उत्तर पुस्तिका में सिर्फ तीन पेज पर ही जवाब लिखे थे। इसके बाद लिखा कि जितना आता था, उतना लिख दिया। अब मैं आपको उलझाना नहीं चाहता, इसलिए कह रहा हूं पास कर देना.. आपको गंगा मैया की सौगंध।

जिले में चार केंद्रों जीआईसी, जीजीआईसी, महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज उतुरी और नेशनल इंटर कॉलेज कादीपुर में यूपी बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओंका मूल्यांकन चल रहा है। अभी तक हाईस्कूल की 1,75,850 और इंटर की 1,32,388 कॉपियां जांची जा चुकी हैं। अभी हाईस्कूल की 83,868 व इंटर की 1,32,388 कॉपियां जांचना शेष है।
एक परीक्षक ने बताया कि विज्ञान विषय और गणित विषय की कॉपियों में सबसे ज्यादा नोट मिल रहे हैं और अजब-गजब मेसेज लिखे मिलते हैं। मेसेज पढ़ने के बाद समझ में नहीं आता कि मूल्यांकन के बाद अंक कैसे निर्धारित करूं। अंग्रेजी की एक कॉपी में लिखा था कि मेरे पिताजीमर चुके हैं, बड़ी मुश्किल से पढ़ रहा हूं। घर की माली हालत खराब है, कृपा करके मुझे पास भर का नंबर दे देना। साथ में कॉपी में दो सौ का नोट चिपकाया गया था।
लड़कियां लिख रहीं शादी टूटने की बात, लड़के गरीबी का दे रहे वास्ता
एक परीक्षक ने बताया कि उनके केंद्र पर जो कॉपियां आई हैं, उनमें सबसे ज्यादा लड़कियों की तरफ से शादी टूटने का मेसेज लिखा गया है। एक परीक्षक ने बताया कि उन्हें कॉपी जांचने के दौरान करीब नौ कॉपियों में गरीबी व पिताजी के मरने के बाद भी पढ़ाई करने के मेसेज लिखे गए हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक उन्हें करीब 17 कॉपियों में पैसे मिले हैं। इसी तरह अन्य परीक्षकों को भी कॉपियों में नोट चिपके मिले हैं। सबसे ज्यादा गणित, विज्ञान और अंग्रेजी की कॉपियों में मेसेज व नोट मिले हैं।