: प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों की वार्षिक परीक्षा का रिपोर्ट कार्ड देने की समय सीमा 29 मार्च निर्धारित किया गया था। लेकिन अब यह बढ़ाकर अप्रैल का प्रथम सप्ताह कर दिया गया है। इसे लेकर शिक्षक विरोध दर्ज करवा रहे थे जिसके बाद बेसिक शिक्षा निदेशालय ने इसका संशोधित निर्देश सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेजा है। शिक्षकों का कहना था कि वार्षिक परीक्षा की समाप्ति के ठीक अगले दिन

- Primary ka master: परिषदीय स्कूलों में बच्चों के लिए प्राथमिक उपचार किट की होगी व्यवस्था
- एडेड स्कूलों के शिक्षकों ने वेतन की मांग उठाई
- अटल स्कूल और नये शैक्षिक सत्र का शुभारंभ करेंगे योगी
- असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी की आशंका
- जेईई मेन परिणाम जारी, 24 अभ्यर्थियों के 100 पर्सेंटाइल
रिपोर्ट कार्ड दे पाना संभव नही है। इसके लेकर शिक्षक अपना विरोध दर्ज करा रहे थे। शिक्षकों के विरोध को देखते हुए अब रिपोर्ट कार्ड दिए जाने को आगे बढ़ाकर अप्रैल प्रथम सप्ताह कर दिया गया है।
कक्षा आठ तक की वार्षिक परीक्षा की यह समय सारणी परिषदीय स्कूलों की परीक्षा और परिणाम दोनों के बीच समय कम था और इतनी जल्दी रिपोर्ट कार्ड
तैयार कर पाना भी कठिन कार्य था। रिपोर्ट कार्ड के साथ ही प्रेरणा पोर्टल पर ऑनलाइन मार्कशीट पर नंबर भरना। फिर प्रिंट आउट निकाल कर बच्चों को दिया जाना है। परीक्षा अवधि और परिणाम के मध्य कॉपी चेक कर रिजल्ट फीड करने के लिए कम से कम 3 दिन का विराम की मांग शिक्षक कर रहे थे। प्राथमिक और उच्च प्राथमिक कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा की समय सारणी जारी की गई है जो कि 24 मार्च से 28 मार्च तक होगी। पूर्व निर्देश के अनुसार परीक्षा परिणाम अगले दिन 29 मार्च को देना था।