टीजीटी-पीजीटी के 34,000 पदों को पुराने विज्ञापन में जोड़ मांगी भर्ती
प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) एवं प्रवक्ता संवर्ग (पीजीटी) के पिदों को वर्ष 2022 के विज्ञापन में जोड़कर भर्ती परीक्षा कराए जाने की मांग युवा मंच ने की है। इसके साथ ही राजकीय माध्यमिक के करीब 10,000 पदों एवं परिषदीय विद्यालयों के 51,112 पदों को रिक्त बताते हुए कहा है कि इसे जल्द भरा जाए। इन मांगों को लेकर प्रतियोगियों ने धरना देकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अपर नगर मजिस्ट्रेट को दिया।

- स्कूल चलो अभियान स्लोगन , देखें
- एआरपी के लिए 97 का हुआ चयन, डायट में बुलावा
- वेतन विसंगति, सेवा नियमावली, खाली पदों पर नियुक्ति न होने से कर्मचारी नाराज
- माध्यमिक के अधिकारियों-कर्मियों का होगा मेरिट आधारित तबादला
- टाइम एंड मोशन व्यवस्था को समाप्त करने की मांग
युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह की अगुवाई में युवाओं ने पत्थर गिरजाघर स्थित धरना स्थल पर धरना दिया। कहा कि शिक्षकों के पद रिक्त होने से विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों के शिक्षा के मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा है। ज्ञापन में रिक्त पदों का विवरण भी दिया है। बताया है कि बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में शिक्षकों के इन रिक्त पदों की जानकारी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देकर दी है।
यह मांग भी उठाई है कि एडेड जूनियर शिक्षक भर्ती प्रकरण न्यायालय से निस्तारित होने के बाद अब चयन तेजी से पूरी की जाए। इसके अलावा संस्कृत विद्यालयों में मानदेय पर चयनित शिक्षकों को विनियमित नहीं किए जाने की मांग भी की है।
अशोक सिंह, रवि सिंह, ओपी यादव, राजीव मिश्रा, ज्ञान सिंह, बीटीसी संयुक्त मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष लवकुश मौर्य आदि मौजूद रहे।