इटावा। स्कूल पढ़ाकर लौट रहे शिक्षक मोहम्मद कासिफ (43) की बाइक में टैंकर ने टक्कर मार दी। हादसे में परिषदीय विद्यालय के शिक्षक की मौत हो गई।

भरथना के नाैरंगाबाद निवासी मोहम्मद कासिफ के ग्राम लहराई के परिषदीय विद्यालय में सहायक शिक्षक के पद पर तैनात थे। वह मंगलवार को दोपहर वह बाइक से घर लौट रहे थे। रास्ते में भरथना चौराहे के पास सामने से आ रहे टैंकर ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। बड़े भाई वसीम ने बताया कि कासिफ 2008 में सहायक अध्यापक के पद पर नौकरी कर रहे हैं। पत्नी सल्तनत का रो-रोकर बुरा हाल है। कासिफ के दो बेटियां हैं।