बदायूं: परिषदीय स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के स्थानांतरण की प्रक्रिया शिक्षा विभाग जल्द शुरू करेगा। स्थानांतरण प्रक्रिया के तहत शिक्षक एक अप्रैल से पोर्टल पर पंजीकरण कराना शुरू कर देंगे। परस्पर स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू होने से पूर्व अन्य जनपदों में कार्यरत शिक्षक अपने साथी की तलाश करने में जुटे गए हैं। ग्रुप में वह मैसेज कर जानकारी जुटा रहे है।

गर्मियों की छुट्टी होने से पूर्व बेसिक शिक्षा विभाग शिक्षकों के स्थानांतरण की प्रक्रिया पूरी कर लेगा। स्थानांतरण पाने वाले शिक्षकों को 15 मई तक प्रक्रिया पूरी करने के बाद रिलीव कर दिया जाएगा। परस्पर स्थानांतरण प्रक्रिया के तहत शिक्षक अन्य जनपद जाने के लिए शिक्षक-शिक्षिकाओं को अपना सहमतिपत्र बीएसए कार्यालय में जमा करना होगा।
• एक अप्रैल से स्थानांतरण के लिए शिक्षक शुरू करेंगे पंजीकरण
साथी की तलाश करने के शिक्षक ग्रुप पर साझा कर रहे जानकारी
देंगे। शिक्षक शिक्षिकाओं ने व्हाट्सएप ग्रुप पर अपने स्कूल, ब्लॉक, मोबाइल नंबर सहित जिले का ब्योरा डालना शुरू कर दिया है, ताकि एक से जिले में आने के इच्छुक शिक्षक उनसे संपर्क कर सकें। खंड शिक्षाधिकारी जांच करने के बाद शासन को रिपोर्ट भेजेंगे। इसके बाद ही पारस्परिक तबादला का लाभ ले सकेंगे।
दरअसल, बदायूं जनपद के कई शिक्षक-शिक्षिकाएं
परस्पर स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पोर्टल खुल गया है। जिस पर एक अप्रैल से स्थानांतरण कराने वाले शिक्षक पंजीकरण करना शुरू कर देंगे। आदेश आ चुका है। जिला स्तर पर तबादला प्रक्रिया पूरी करने के लिए समिति गठित की जाएगी।
वीरेंद्र कुमार सिंह, बीएसए