गोरखपुर। आजमगढ़ जिले की एक महिला शिक्षक से ऑनलाइन निवेश के नाम पर 12 लाख रुपये की जालसाजी का मामला सामने आया है। गीडा इलाके के स्कूल में पढ़ाने वाली महिला शिक्षक ने तहरीर देकर साइबर थाने में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कराया है।

गीडा क्षेत्र में रहने वाली महिला शिक्षक व्हाट्सएप पर एक इन्वेस्टमेंट ग्रुप से जुड़ी थीं, जहां एक ””””इन्वेस्टमेंट टीचर”””” ने उन्हें ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनी में रुपये लगाने का लालच दिया। शुरुआत में उन्हें संदेह हुआ, लेकिन ग्रुप में शामिल अन्य लोगों की बातचीत करने के बाद वह झांसे में आ गईं। छोटी रकम निवेश करने पर उन्हें अच्छा रिटर्न मिला, जिससे उनका भरोसा बढ़ गया। इसके बाद ग्रुप के एक अन्य सदस्य ने उन्हें एक नई इन्वेस्टमेंट वेबसाइट से जोड़ा, जहां अकाउंट बनाकर 20 हजार रुपये जमा करने को कहा गया। रुपये ट्रांसफर करते ही उनके अकाउंट में 40 हजार रुपये का बैलेंस दिखने लगा। यह देखकर उन्हें लगा कि यह निवेश बेहद फायदेमंद है। निवेश के झांसे में आकर उन्होंने धीरे-धीरे 12 लाख रुपये तक लगा दिए। वेबसाइट पर उनका बैलेंस 31 लाख रुपये दिखाया जाने लगा। जब उन्होंने पैसे निकालने की कोशिश की, तो वेबसाइट ने अकाउंट ब्लाक कर दिया।