केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालयों में संविदा शिक्षकों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन उन्हें न तो जॉब सिक्योरिटी मिलती है, न ही उचित वेतन और सुविधाएं। इससे न सिर्फ शिक्षकों का मनोबल घटता है, बल्कि शिक्षा की गुणवत्ता भी प्रभावित होती हैं।
केंद्र सरकार से अनुरोध है कि स्थायी भर्ती बढ़ाने के साथ संविदा शिक्षकों के लिए बेहतर वेतन व सेवा-सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु उचित कदम उठाए।
Lok Janshakti Party
Chirag Paswan
https://www.instagram.com/reel/DHk2wAcMa41/?igsh=MTYwbGJncXdraDgwNw==
