राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा अभियान, उ०प्र० लखनऊ के पत्रांकः समे०शि०/ टी०एल०एम०/6213/2024-25 दिनांक 01 अक्टूबर 2024 द्वारा दिव्यांग बच्चों में उपयुक्त सम्प्रेषण के तरीकों को बढ़ाने हेतु टी०एल०एम० विकसित करने हेतु असिसटिव डिवाईसेज इक्यूपमेन्ट एण्ड टी०एल०एम० मद में प्रति नोडल शिक्षक रू० 1000/- की दर से धनराशि स्वीकृत की गई है। उक्त धनराशि से नोडल टीचर्स द्वारा दिव्यांग बच्चों की आवश्यकता एवं रूचि के अनुरूप सरल, स्पष्ट, सुगम तथा पाठ्यक्रम आधारित टी०एल०एम० का निर्माण किया जाएगा। नोडल टीचर्स द्वारा आकर्षक, मल्टीसेन्सरी एवं स्वनिर्मित टी०एल०एम० को तैयार करने को प्राथतिकता दी जाए तथा तैयार किए गए टी०एल०एम० का विवरण विद्यालय के स्टॉक पंजिका में दर्ज किया जाए। नोडल टीचर्स द्वारा टी०एल०एम० का प्रयोग दिव्यांग बच्चों में उपयुक्त सम्प्रेषण के तरीकों को बढ़ाने तथा विषय वस्तु को सिखाने में किया जाएगा। नोडल टीचर्स के लिए टी०एल०एम० किट हेतु सुझावात्मक सूची निम्नवत् हैः-
टी०एल०एम० किट हेतु सुझावात्मक सूची
स्पर्शीय नक्शा (टैक्टाईल मैप) भारत एवं उत्तर प्रदेश, स्पर्शीय नम्बर कार्ड (ब्रेल के साथ), स्पर्शीय वर्णमाला कार्ड (बल के साथ), स्पर्शीय पुस्तक, ड्राई इरेज बोर्ड, मैग्नेटिक बोर्ड, पलैश कार्ड हिन्दी वर्णमाला, शब्द कार्ड, गिनती कार्ड, शब्द वाक्य चित्र, स्केच पेन, वैक्स रंग, विभिन्न प्रकार के चार्ट तथा मॉडल्स यथा- फल, सब्जी, परिवहन के साधन, पशु-पक्षी मॉडल, घर, स्कूल, मंदिर, मस्जिद, चर्च, मैचिंग गेम एवं विभिन्न प्रकार के पजल्स आदि।
उक्त धनराशि की लिमिट जनपद स्तर द्वारा परिषदीय विद्यालयों के विद्यालय प्रबन्ध समिति के खाते में जारी की जा रही है, जिसका उपभोग विद्यालय स्तर पर किया जाएगा। क्रय/तैयार किए गए टी०एल०एम० का विवरण विद्यालय के स्टॉक पंजिका में दर्ज किया जाए।
अतः उक्त के सम्बन्ध में आपको आदेशित किया जाता है कि सरल, स्पष्ट, सुगम एवं पाठ्यक्रम आधारित टी०एल०एम० तैयार/क्रय करते हुए उसका उपयोग दिव्यांग बच्चों के शिक्षण प्रशिक्षण में कराना सुनिश्चित कराएं।
