प्रयागराज। आयोग के सचिव मनोज कुमार के अनुसार विज्ञापन संख्या-51 में शामिल असिस्टेंट प्रोफेसर बीएड विषय के जुलाई 2022 में विज्ञापित पदों के मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय दाखिल की गई याचिका व उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली में योजित विशेष अनुमति याचिका में एक सितंबर 2023 को पारित आदेश के अनुपालन में विज्ञापन की प्रकिया शीघ्र पूरी की जाएगी। इसके लिए विस्तृत विवरण अलग से जारी किया जाएगा।
