लखनऊ। राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग में उप सचिव के पद पर भी तैनाती कर दी है। गाजीपुर जिले के राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रवक्ता डा. विकास सिंह को आयोग का उपसचिव बनाया गया है। उच्च विभाग के विशेष सचिव गिरिजेश कुमार त्यागी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है, जिसके तहत डा. विकास सिंह को प्रतिनियुक्ति के आधार पर अगले तीन वर्षों के लिए उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग में उपसचिव के पद पर तैनाती दी गई है।

डा. सिंह को निर्देश दिए गए हैं कि वे तत्काल नए पद पर कार्यभार ग्रहण करें।