लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ ने प्रदेश भर में लंबित पदोन्नति, सेवानिवृत्ति पर 300 दिन के अवकाश नगदीकरण व चिकित्सा सुविधा का लाभदेने में हो रही देरी पर नाराजगी जताई है। सोमवार को जय नारायण इंटर कॉलेज (केकेसी) में हुई प्रदेश कार्यकारिणी ने इस पर नाराजगी जताते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा ने कहा कि शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की मांगे काफी समय से लंबित हैं।

कई बार विभागीय अधिकारियों को ज्ञापन दिया गया लेकिन वह इस पर सकारात्मक निर्णय नहीं ले रहे हैं। ऐसे में अब आंदोलन का रुख अख्तियार करना पड़ेगा। प्रदेश महामंत्री संजय पुंढीर ने कहा कि जिला स्तर पर एसीपी आदि लंबित प्रकरणों पर भी जल्द कार्यवाही की जाए। अनूप द्विवेदी ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जिला स्तर पर संगठन को मजबूती देने के लिए सदस्यता बढ़ाने का काम करें। बैठक में विभिन्न जिलों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।