लखनऊ। परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों के अध्यापकों ने पारस्परिक स्थानांतरण के साथ ही सामान्य तबादले भी शुरू करने की मांग की है। उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ की रविवार को दारुलशफा लखनऊ में हुई बैठक में सरकार से यह मांग की गई। बैठक में अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि बीते आठ वर्षों से सामान्य स्थानांतरण न होने से शिक्षक परेशान हैं।
