भटहट,। क्षेत्र के एक पूर्व माध्यमिक विद्यालय में गाली-गलौज करने वाली शिक्षिका की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए बीएसए ने निलंबित करते हुए जांच के निर्देश दिए हैं। छात्राओं ने शिक्षिका की शिकायत उच्च अधिकारियों से की थी। खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) सबिस्ता परवीन ने मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट बीएसए को भेज दी थी।

उच्च प्राथमिक स्कूल की छात्राओं ने 25 मार्च को बीएसए एवं बीईओ को पत्र भेजकर विद्यालय की सहायक अध्यापिका पर गम्भीर आरोप लगाए थे। पत्र में कहा गया कि शिक्षिका का व्यवहार अशोभनीय है, वह बच्चों को गाली देती हैं और अभिभावकों से भी अभद्र भाषा में बात करती हैं। छात्राओं ने यह भी बताया कि शिक्षिका सप्ताह में एक-दो दिन ही स्कूल आती हैं और दोपहर से पहले ही चली जाती हैं। इस मामले को ‘हिन्दुस्तान’ समाचार पत्र ने नौ अप्रैल के अंक में ‘छात्राओं ने की गालीबाज शिक्षिका की शिकायत’ शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित किया था। बीईओ ने जांच में पाया कि शिक्षिका ने उपस्थिति पंजिका पर बिना समय अंकित किए हस्ताक्षर कर दिए और स्कूल से चली गईं। पूछताछ में अन्य शिक्षक व बच्चों ने भी इस बात की पुष्टि की। वहीं शिक्षिका 24 जनवरी और 3 फरवरी को बिना ऑनलाइन अवकाश सूचना के अनुपस्थित रहीं। बीईओ ने जांच रिपोर्ट बीएसए को भेज दी थी।
मामले में बीएसए रमेन्द्र कुमार सिंह ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय जंगल हरपुर की सहायक अध्यापिका किरन देवी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए भटहट बीआरसी से सम्बद्ध कर दिया है।