लखनऊ, 21 अप्रैल 2025: बीटीसी 2004 बैच के शिक्षकों के लिए पुरानी पेंशन योजना के तहत लाभ प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम आगे बढ़ा है। बीते दिन रात 9 बजे माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री श्री संदीप सिंह से बीटीसी 2004 बैच के प्रतिनिधियों की एक स्नेहपूर्ण और भावपूर्ण मुलाकात हुई। इस मुलाकात में प्रतिनिधियों को अपनी तथ्यात्मक और प्रमाणिक पात्रता प्रस्तुत करने का पर्याप्त अवसर प्राप्त हुआ।
प्रतिनिधिमंडल, जिसमें राज किशोर शुक्ल, रणविजय निषाद, अरुण मिश्रा और महेंद्र सिंह शामिल थे, ने मंत्री जी के समक्ष बीटीसी 2004 बैच की पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित करने की मांग को विधिक और तथ्यात्मक रूप से प्रस्तुत किया। मंत्री जी ने प्रतिनिधियों के तर्कों को ध्यानपूर्वक सुना और उनके अनेक प्रश्नों के उत्तरों से संतुष्ट हुए।

माननीय मंत्री ने आश्वासन दिया कि बीटीसी 2004 बैच को अन्य बैचों के साथ सम्मिलित करते हुए इस मामले में न्यायपूर्ण निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बीटीसी 2004 बैच के शिक्षकों के अधिकारों के संरक्षण के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। साथ ही, उन्होंने प्रतिनिधियों को नियमित पैरवी और संगठित रूप से तथ्य प्रस्तुत करते रहने का निर्देश दिया।
इस मुलाकात ने बीटीसी 2004 बैच के शिक्षकों में एक नई उम्मीद जगाई है। प्रतिनिधियों का मानना है कि संगठित प्रयासों और सतत पैरवी से उनकी अपेक्षाएं अवश्य पूर्ण होंगी। इस दिशा में एकजुटता और सामूहिक प्रयास अब और भी महत्वपूर्ण हो गए हैं।
**लेखक**: राज किशोर शुक्ल, रणविजय निषाद, अरुण मिश्रा, महेंद्र सिंह