संभल। असमोली ब्लॉक क्षेत्र के गांव मढ़न स्थित परिषदीय विद्यालय में प्रधानाध्यापक और शिक्षामित्र के बीच चल रहा विवाद अब पुलिस तक पहुंच गया है। शुक्रवार को डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने स्कूल में चौपाल लगाई तो विवाद का मामला सामने आया था। इस पर डीएम ने ही कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक सतवीर सिंह ने इसके बाद शिक्षामित्र वरुण गुप्ता के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शिक्षामित्र अक्सर विद्यालय में अनुपस्थित रहता है और इसकी सूचना भी नहीं देता है। जब अनुपस्थिति दर्ज की जाती है तो उसे काटकर हस्ताक्षर कर देता हैं। हाजिरी का काॅलम खाली छोड़ने के लिए कहा तो इंकार कर दिया। गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
साथ ही प्रधानाध्यापक ने शिक्षामित्र की छह महीने की काॅल डिटेल भी निकलवाने की मांग की है। प्रधानाध्यापक सतवीर सिंह की तहरीर के आधार पर पुलिस ने शिक्षामित्र वरुण गुप्ता के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी राजीव कुमार मलिक ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। इंस्पेक्टर ने बताया कि शिक्षामित्र के खिलाफ दूसरा मुकदमा भी दर्ज हुआ है। यह गांव के प्रधान की तहरीर पर हुआ है। आरोप है कि प्रधान ने जब स्कूल में सीसीटीवी कैमरे लगवाए तो इसका विरोध किया। मना करने पर गाली-गलौच की गई। मामले की गहनता से जांच होगी। साक्ष्य और तथ्यों के आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी।
– शिक्षामित्र के खिलाफ प्रधानाध्यापक और ग्राम प्रधान की तहरीर पर दो मामले दर्ज किए गए हैं। इसकी जांच कराई जा रही है, जो भी कार्रवाई उचित होगी, पुलिस उसे करेगी।, कुलदीप कुमार, सीओ, असमोली।