अमेठी सिटी। जिले में परिषदीय स्कूलों में शैक्षिक सत्र शुरू होने के बावजूद बच्चों के नामांकन न होने पर शिक्षा विभाग हरकत में आ गया है। अमेठी विकास खंड के 40 और मुसाफिरखाना विकास खंड के 11 स्कूल ऐसे पाए गए हैं, जहां एक भी छात्र का नामांकन नहीं हुआ है। इसपर संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों ने विद्यालयों के शिक्षकों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।

- प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों एवं शिक्षा निदेशालय प्रयागराज / लखनऊ में आउटसोर्स कर्मियों की आवश्यकता अनुरूप मैनपावर उपलब्ध कराने के संबंध में
- Primary ka master: भीषण गर्मी के कारण विद्यालय आने वाले नौनिहालों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुये जनपद में हुआ समय परिवर्तन
- Primary ka master: हृदय विदारक मार्ग दुर्घटना को लेकर BSA उन्नाव का शोक संदेश 😪
- ब्रेकिंग न्यूज : यूपी में 16 IAS अधिकारियों का तबादला, देखें लिस्ट
- विद्यालय समय परिवर्तन के संबंध में BSA का आदेश जारी अब होगा 07.00 से 12.00 तक देखे आदेश
वहीं, मुसाफिरखाना खंड शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार सिंह ने 11 विद्यालयों को नोटिस जारी कर तत्काल नामांकन कराने के निर्देश दिए हैं।
इन स्कूलों में यूपीएस व पीएस बेसारा पश्चिम, यूपीएस व पीएस बेसारा पूरब, कंपोजिट विद्यालय कंजास, पीएस नेवादा, पीएस चक बाहेर, कंपोजिट विद्यालय
एक सप्ताह में मांगा स्पष्टीकरण
अमेठी। ब्लॉक में संचालित परिषदीय विद्यालयों में शून्य नामांकन वाले 16 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। सभी से एक सप्ताह में स्पष्टीकरण मांगा गया है। स्पष्टीकरण संतोषजनक न होने पर उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई किए जाने की बात कही गई है। बीईओ पूजा चौहान ने बताया कि प्राथमिक स्तर पर बघवरिया, रामनाथपुर, गोसाईगंज, सैदपुर, ककवा, नरैनी-2, कटरा महरानी, महुआताली, दमरती दुर्गापासी, ठकसाही, गंगौली, विशेषरगंज, सुंदरपुर व वारीपुर को नोटिस जारी किया गया है। उच्च प्राथमिक में दरखा व रणवीर नगर को भी नोटिस जारी किया गया है।
जाखा सैदपुर, पीएस भनौली, पीएस पूरे मोहम्मद नेवाज और पीएस कोंड़री शामिल हैं। बीएसए संजय तिवारी का कहना है कि सभी स्कूलों में नामांकन बढ़ाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए स्कूल चलो अभियान के तहत गांव-गांव जाकर अभिभावकों से संपर्क किया जा रहा है। ईंट-भट्ठों पर काम करने वालों के बच्चों को स्कूल तक ले आने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है।
नामांकन का पोर्टल ठप
बीएसए ने बताया कि ऑनलाइन नामांकन पोर्टल तकनीकी खामी के चलते इन दिनों ठप पड़ा है। इससे विद्यालयों में नए छात्रों का पंजीकरण नहीं हो पा रहा। शिक्षक और अभिभावक दोनों ही परेशान हैं। बीएसए कार्यालय ने तकनीकी टीम को सूचना भेजकर तत्काल समाधान करने को कहा है।